Hyundai Creta N Line : फेसलिफ्टेड क्रेटा (Facelifted Creta) को लॉन्च करने के लगभग दो महीने बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मिडसाइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का N Line वर्जन पेश किया है। इसकी कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह एसयूवी कंपनी की एन-लाइन लाइनअप में तीसरा मॉडल है, इससे पहले आई20 और वेन्यू के एन-लाइन वेरिएंट पेश किए गए थे। यहां हमने नई Hyundai Creta N Line से जुड़ी पूरी डिटेल दी है।