JSW MG मोटर इंडिया ने आज 11 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Windsor EV को लॉन्च कर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (e-CUV) है, जिसे JSW और MG मोटर के बीच पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है। बैटरी से चलने वाली Windsor EV की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) रखी गई है। इसके अलावा, ग्राहकों को बैटरी रेंटल मॉड्यूल के लिए 3.50 रुपये प्रति किमी का खर्च आएगा।