Maruti Grand Vitara: जबरदस्त माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ CNG अवतार में आ रही है मारुति ग्रैंड विटारा, जानें कीमत सहित सभी डिटेल्स

Maruti Grand Vitara: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति लंबे समय में पेट्रोल के साथ CNG पोर्टफोलियो को भी बढ़ा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएनजी वाली Grand Vitara को इसी साल लॉन्च करने की तैयारी हो रही है

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Grand Vitara: मारुति काफी समय से भारतीय मार्केट में अपने दो CNG मॉडल्स Brezza और Grand Vitara को लॉन्च करने की तैयारी में है

Maruti Grand Vitara CNG Variant: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) CNG कारों की तेजी से बढ़ रही डिमांड को देखते हुए लगातार इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में लगी हुई है। इस क्रम में मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) CNG कार को अगले महीने दिसंबर 2022 में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। मारुति काफी समय से भारतीय मार्केट में अपने दो CNG मॉडल्स ब्रेजा (Maruti Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, Brezza CNG को हाल ही में डीलर स्टॉकयार्ड में देखा गया है और इसे भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

कब होगा लॉन्च?

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी वेरिएंट (Maruti Grand Vitara CNG Variant) काीलॉन्चिंग अगले महीने के लिए निर्धारित किया गया है। ग्रैंड विटारा CNG विकल्प वाली पहली मारुति SUV बन सकती है। यह नियमित पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG फ्यूल ऑप्शन की सुविधा देने वाला पहला मारुति मॉडल बन जाएगा। Maruti Brezza CNG भी जल्द आने की उम्मीद है। हालांकि, इसे ग्रैंड विटारा सीएनजी के बाद ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।


Grand Vitara CNG

रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति की अपकमिंग ग्रैंड विटारा CNG कार के पावरट्रेन में 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन होगा, जो 88hp की पावर देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए विटारा CNG को पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी लाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह वही पावरट्रेन है जो Toyota Hyryder में भी देखने को मिलता है। इसके आलवा नई विटारा को 26.10km/kg की माइलेज देने की उम्मीद है।

फीचर्स और कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Toyota द्वारा Hyyder CNG की कीमतों का खुलासा करने के बाद ग्रैंड विटारा CNG लॉन्च हो सकती है। जहां Toyota Hyryder CNG केवल मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स के साथ पेश की जा रही है। वहीं, Grand Vitara में CNG वेरिएंट्स की व्यापक रेंज हो सकती है। उदाहरण के लिए, Grand Vitara के बेस-स्पेक ट्रिम के साथ CNG विकल्प उपलब्ध कराया जा सकता है। यह वेरिएंट माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है और 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। CNG वेरिएंट के लगभग 75 हजार रुपये से 95 रुपये रुपये महंगा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Mahindra & Mahindra Q2 Results: सितंबर तिमाही में 46 फीसदी बढ़ा महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रॉफिट

कुछ दिनों पहले एक यूट्यूब चैनल के वीडियो में दावा किया गया था कि नई ब्रेजा CNG को डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि, इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अभी मारुति सुजुकी की तरफ से अपनी इन आने वाली CNG SUV गाड़ियों के लॉन्च के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले कुछ दिनों या महीनों में इन्हें लॉन्च किया जा सकता है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 11, 2022 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।