Maruti Suzuki ने फिर एक बार अपनी लेटेस्ट मॉडल Maruti Suzuki Invicto की एक झलक फैंस के बीच पेश की। खास पैनॉर्मिक सनरूफ वाली ये गाड़ी 5 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। Maruti Suzuki Invicto का मॉडल पूरी तरह से Toyota Innova Hycross से मेल खाता होगा। MPV को Toyota और Suzuki की ग्लोबल कॉलैबोरेशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने Maruti Suzuki Invicto के खास हाइब्रिड मॉडल को Toyota Kirloskar Motor से सॉर्स किया है।
गाड़ी खरीदने की तैयारी कर लीजिए
गाड़ी की कीमत जानकर चौंकिएगा मत
Maruti Suzuki Invicto का आगे का बंपर DRL की सही पॉजिशनिंग के साथ दोबारा रिजडिजाइन किया गया है। इसके अलावा Maruti Suzuki Invicto में कुछ ADAS फीचर्स नहीं रखे गए हैं ताकि इसका दाम ज्यादा ना बढ़े। पेट्रोल इंजन से चलने वाली इस गाड़ी की प्राइस रेंज 18.55 लाख रुपए से लेकर 19.45 लाख के बीच में रहेगी। वहीं हाइब्रिड रेंज की कीमत 25.03 लाख से लेकर 29.99 लाख रुपए के बीच रहेगी। Nexa Blue कलर में आप इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक ही समय पर सात लोग ट्रैवल कर सकते हैं। जुलाई के महीने में इसके अलावा Kia Seltos facelift, Hyundai Exter और second-gen Mercedes GLC भी लॉन्च हो रहे हैं। अपनी पसंदीदा गाड़ियों के लिए एडवांस में ही बुकिंग कर लें।