Get App

Maruti Suzuki Invicto जल्द होगी लॉन्च, डेट की गई जारी

मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही अपना नया मॉडल Maruti Suzuki Invicto पेश करने जा रहा है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। खरीदने से पहले प्राइस रेंज, मॉडल और फीचर्स को अच्छी तरह समझ लें। गाड़ी के मॉडल और बुकिंग की जानकारी आपको मारुति सुजुकी इंडिया की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

अपडेटेड Jul 02, 2023 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
MPV को Toyota और Suzuki की ग्लोबल कॉलैबोरेशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

Maruti Suzuki ने फिर एक बार अपनी लेटेस्ट मॉडल Maruti Suzuki Invicto की एक झलक फैंस के बीच पेश की। खास पैनॉर्मिक सनरूफ वाली ये गाड़ी 5 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। Maruti Suzuki Invicto का मॉडल पूरी तरह से Toyota Innova Hycross से मेल खाता होगा। MPV को Toyota और Suzuki की ग्लोबल कॉलैबोरेशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने Maruti Suzuki Invicto के खास हाइब्रिड मॉडल को Toyota Kirloskar Motor से सॉर्स किया है।

गाड़ी खरीदने की तैयारी कर लीजिए

Maruti Suzuki Invicto की बुकिंग इंडिया में शुरू हो चुकी है। जो भी इस गाड़ी को खरीदने में इंटरेस्ट रखते हैं इसके लिए 25000 का अपफ्रंट अमाउंट पहले ही जमा करवा सकते हैं। गाड़ी की बुकिंग मारुति सुजुकी की वेबसाइट और Nexa पर जाकर कर सकते हैं। हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक Invicto 183hp पॉवर आउट देगी और इसकी डिलीवरी आउटपुट 173hp की रहेगी।


Louis Vuitton का चावल के दाने से भी छोटा बैग, 51 लाख में बिका!

गाड़ी की कीमत जानकर चौंकिएगा मत

Maruti Suzuki Invicto का आगे का बंपर DRL की सही पॉजिशनिंग के साथ दोबारा रिजडिजाइन किया गया है। इसके अलावा Maruti Suzuki Invicto में कुछ ADAS फीचर्स नहीं रखे गए हैं ताकि इसका दाम ज्यादा ना बढ़े। पेट्रोल इंजन से चलने वाली इस गाड़ी की प्राइस रेंज 18.55 लाख रुपए से लेकर 19.45 लाख के बीच में रहेगी। वहीं हाइब्रिड रेंज की कीमत 25.03 लाख से लेकर 29.99 लाख रुपए के बीच रहेगी। Nexa Blue कलर में आप इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक ही समय पर सात लोग ट्रैवल कर सकते हैं। जुलाई के महीने में इसके अलावा  Kia Seltos facelift, Hyundai Exter  और second-gen Mercedes GLC भी लॉन्च हो रहे हैं। अपनी पसंदीदा गाड़ियों के लिए एडवांस में ही बुकिंग कर लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 02, 2023 10:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।