मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने 24 अगस्त को BSE फाइलिंग में कहा है कि उसे एयरबैग कंट्रोस यूनिट में खराबी की आशंका है। लिहाजा 166 Dzire Tour S due को वापस मंगा लिया है। इसमें आगे कहा गया है कि 6 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 के बीच बनी कारों में संदिग्ध तौर पर कुछ खामियां पाई गई हैं। जिन्हें कंपनी ने वापस मंगाने का फैसला किया है।
कंपनी ने लोगों को दी सलाह
कंपनी ने कहा है कि इन कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट को फ्री में ठीक किया जाएगा। इसीलिए इन कारों को वापस लिया है। कंपनी ने आशंका जताई है कि एयरबैग यूनिट में जो खामियां हैं, उसमें बाद में खराबी आ सकती है। लिहाजा बाद में लोगों को दिक्कत हो सकती है। कार बनाने वाली कंपनी ने लोगों को सुझाव दिए हैं कि जब तक एयरबैग यूनिट में बदलाव न हो जाए। तब तक कार न चलाएं। कार के मालिकों को मारुति सुजुकी के अथराइज्ड वर्कशॉप से संपर्क किया जाएगा।
जानिए कैसे पता करें आपकी कार में गड़बड़ी है या नहीं
अगर आपको पता करना है कि आपकी गाड़ी में गड़बड़ी है या नहीं। इसे जानने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.marutisuzuki.com के जरिए पता कर सकते हैं। इस वेबसाइट में आपको Imp Customer Info सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद अपनी कार की चेचिस नंबर (chassis number) डालकर आपको पता चल जाएगा कि आपकी कार में खामी है या नहीं। बता दें कि चेसिस नंबर गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स में भी लिखा होता है।