Credit Cards

मारुति सुजुकी की जिम्नी कार 7 जून को होगी लॉन्च, जानें क्या हो सकती है इस कार की कीमत

जिम्नी इस साल की शुरुआत में ही ऑटो एक्सपो में अपनी इस कार को अनवील किया था। तब से ही इस कार की चर्चा जोरों पर थी। अब इस कार को 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। जैसे जैसे इस कार के लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे इस कार के बारे में और भी अधिक जानकारी रिवील हो रही है। अब मारुति सुजुकी ने जिम्नी के माइलेज के बारे में जानकारी भी रिलीज कर दी है। आइये जानते हैं इस कार से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में

अपडेटेड May 22, 2023 पर 7:45 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही अपनी नई एसयूवी कार जिम्नी को लॉन्च करने जा रही है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) जल्द ही अपनी नई एसयूवी कार जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को लॉन्च करने जा रही है। जिम्नी इस साल की शुरुआत में ही ऑटो एक्सपो में अपनी इस कार को अनवील किया था। तब से ही इस कार की चर्चा जोरों पर थी। अब इस कार को 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इस कार से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में।

क्या है इस कार की डिटेल

जैसे जैसे इस कार के लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे इस कार के बारे में और भी अधिक जानकारी रिवील हो रही है। अब मारुति सुजुकी ने जिम्नी के माइलेज के बारे में जानकारी भी रिलीज कर दी है। इस कार में 1.5-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 हॉर्स पावर पर 134.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। जिम्नी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड टॉर्क 4 कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ अवेलबल होगी।


कितना है इस कार का माइलेज

वहीं इस कार के मैनुअल वैरिएंट में 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं ऑटोमैटिक वैरिएंट में यह कार 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। माइलेज के हिसाब के देखें तो यह कार ड्यूरेबिलिटी और माइलेज के लिहाज से काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

थार जैसी कारों को टक्कर देगी जिम्नी

मारुति सुजुकी की जिम्नी एक ऑफ रोडर कार है। यह कार महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा जैसे फेमस गाड़ियों को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी जिम्नी को पहले से ही काफी ज्यादा तादाद में बुकिंग मिल चुकी है। अभी तक मारुति सुजुकी को लगभग 30,000 यूनिट्स के बुकिंग की सूचना दी है। यह कार दो ट्रिम्स जेटा और अल्फा के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। वहीं यह कार ब्लूश ब्लैक, काइनेटिक येलो और पर्ल आर्कटिक व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलबल होगी।

Volvo की कारें सबसे सुरक्षित, लेकिन फिर भी भारत में कम होती है बिक्री, जानिए क्या है वजह

इस कार में ये सारी सुविधाएं

जिम्नी अल्फा ट्रिम में ऑटो एलईडी हेडलैम्प्स, 9-इंच टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और एक अर्कामिस साउंड सिस्टम सहित कई फैसेल्टी दी गई हैं। वहीं इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल-डिसेंट कंट्रोल, एक रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है।

ऑफरोड के लिए दी हई है ये फैसेल्टी

जिम्नी को लैडर-फ्रेम चेसिस और सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम से मजबूती मिलती है। वहीं इस कार में ऑलग्रिप प्रो सिस्टम में मैनुअल ट्रांसफर केस और '2WD-हाई,' '4WD-हाई,' और '4WD-लो' सहित अलग अलग मोड्स के साथ एक लो-रेंज गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

कितनी हो सकती है इस कार की कीमत

अगर इस कार की कीमतों की बात करें तो इसका प्राइस रेज 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक जा सकता है। वहीं यह कार थार और गोरखा जैसी कारों को टक्कर देगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह कार ग्राहकों की पसंदीदा विकल्प बन सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।