Get App

नई जनरेशन की Toyota Land Cruiser Prado का टीजर जारी, इसी साल होगा ग्लोबल डेब्यू

नई जनरेशन की Toyota Land Cruiser Prado हाल ही में लॉन्च थर्ड जनरेशन की Lexus GX SUV से इंस्पायर्ड है। पावरट्रेन विकल्पों के बारे में कोई खबर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि टोयोटा बाजार के आधार पर एक से अधिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ कई पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल इंजन पेश करेगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 09, 2023 पर 4:09 PM
नई जनरेशन की Toyota Land Cruiser Prado का टीजर जारी, इसी साल होगा ग्लोबल डेब्यू

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Toyota ने अपनी पांचवीं जनरेशन की कार Land Cruiser Prado का टीजर जारी किया है। इस टीजर के साथ कंपनी ने अपनी इस कार की पहली झलक दिखाई है। यह नया मॉडल आने वाले महीनों में ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है। इस कार से इस साल के अंत में पर्दा हट सकता है। टोयोटा के पहले टीज़र में 60 के दशक के क्लासिक FJ40 लैंड क्रूज़र के बगल में नए लैंड क्रूज़र प्राडो की हल्की झलक दिखाई गई है। हालांकि इस टीज़र में बहुत कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन जो पुष्टि की जा सकती है वह यह है कि नई लैंड क्रूज़र प्राडो का लुक पुराने मॉडल की तुलना में अधिक सीधा और बॉक्सियर होगा।

Lexus GX SUV से होगी इंस्पायर्ड

यह कार हाल ही में लॉन्च थर्ड जनरेशन की Lexus GX SUV से इंस्पायर्ड है। पावरट्रेन विकल्पों के बारे में कोई खबर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि टोयोटा बाजार के आधार पर एक से अधिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ कई पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल इंजन पेश करेगी। भारतीय बाजार में उम्मीद है कि टोयोटा डीजल ऑप्शन को पेट्रोल की तुलना में प्राथमिकता देगी। ऐसी चर्चा है कि नए लैंड क्रूज़र प्राडो में गोल हेडलैंप जैसे रेट्रो डिज़ाइन टच और पुराने लैंड क्रूज़र मॉडल से कुछ डिज़ाइन भी मिलेंगे।

नॉर्थ अमेरिकी बाजार में होगी बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें