कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Toyota ने अपनी पांचवीं जनरेशन की कार Land Cruiser Prado का टीजर जारी किया है। इस टीजर के साथ कंपनी ने अपनी इस कार की पहली झलक दिखाई है। यह नया मॉडल आने वाले महीनों में ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है। इस कार से इस साल के अंत में पर्दा हट सकता है। टोयोटा के पहले टीज़र में 60 के दशक के क्लासिक FJ40 लैंड क्रूज़र के बगल में नए लैंड क्रूज़र प्राडो की हल्की झलक दिखाई गई है। हालांकि इस टीज़र में बहुत कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन जो पुष्टि की जा सकती है वह यह है कि नई लैंड क्रूज़र प्राडो का लुक पुराने मॉडल की तुलना में अधिक सीधा और बॉक्सियर होगा।