Ola Electric Festive Season Sale: फेस्टिव सीजन में टूव्हीलर कंपनियां ग्राहकों के लिए सेल, डिस्काउंट और अलग-अलग तरह के ऑफर्स की पेशकश करती हैं। ऐसी ही एक पेशकश BOSS को लेकर आई है ओला इलेक्ट्रिक। BOSS यानि बिगेस्ट ओला सीजन सेल। इस सेल को लेकर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाली है। BOSS सेल में Ola S1 स्कूटर्स की कीमत 49999 रुपये से शुरू हो रही है।