Get App

Ola Electric Sale: ₹49999 में मिलेगा ओला स्कूटर, कंपनी ने अनाउंस की 'BOSS'

Biggest Ola Season Sale: सितंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री केवल 23,965 यूनिट रही, जो कंपनी की इस कैलेंडर वर्ष की सबसे कम बिक्री है। फेस्टिव सीजन के आसपास बिक्री को बढ़ावा देने के लिए Ola Electric ने सेल लॉन्च की है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी 9 अगस्त को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई। इसका IPO 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था

Ritika Singhअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 8:14 AM
Ola Electric Sale: ₹49999 में मिलेगा ओला स्कूटर, कंपनी ने अनाउंस की 'BOSS'
Ola Electric की सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

Ola Electric Festive Season Sale: फेस्टिव सीजन में टूव्हीलर कंपनियां ग्राहकों के लिए सेल, डिस्काउंट और अलग-अलग तरह के ऑफर्स की पेशकश करती हैं। ऐसी ही एक पेशकश BOSS को लेकर आई है ओला इलेक्ट्रिक। BOSS यानि बिगेस्ट ओला सीजन सेल। इस सेल को लेकर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाली है। BOSS सेल में Ola S1 स्कूटर्स की कीमत 49999 रुपये से शुरू हो रही है।

ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कई बड़ी घोषणाएं, लॉन्च और डील देखने को मिलेंगी।

Ola S1 X 2kWh पर ऑफर

सेल में ओला इलेक्ट्रिक S1 X 2kWh को 49999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक रहेगा। S1 X 2kWh की एक्स-शोरूम कीमत ओला वेबसाइट के मुताबिक, 74999 रुपये से शुरू है। BOSS में पूरी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर 10000 रुपये तक की छूट की पेशकश की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें