Get App

Ola Electric ने घटाए S1X स्कूटर के दाम, जानिए अलग-अलग वेरिएंट्स की अब कितनी है कीमत

Ola ने S1X मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसके सबसे एडवांस वर्जन की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई थी। कटौती की घोषणा के बाद इस मॉडल के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये हो गई है जबकि सबसे एडवांस वेरिएंट की कीमत अब 99,999 रुपये होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 8:08 PM
Ola Electric ने घटाए S1X स्कूटर के दाम, जानिए अलग-अलग वेरिएंट्स की अब कितनी है कीमत
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने एंट्री लेवल मॉडल S1X की कीमतों में कटौती की है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने एंट्री लेवल मॉडल S1X की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने S1X के सभी वेरिएंट्स के दाम 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक घटा दिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने आज 15 अप्रैल को यह जानकारी दी। कीमतों में इस कटौती के साथ ही ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब परंपरागत स्कूटर मॉडलों के आसपास पहुंच गया है। बता दें कि ओला आईपीओ लाने की तैयारी में है।

अलग-अलग वेरिएंट्स की अब कितनी है कीमत

ओला ने S1X मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसके सबसे एडवांस वर्जन की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई थी। कटौती की घोषणा के बाद इस मॉडल के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये हो गई है जबकि सबसे एडवांस वेरिएंट की कीमत अब 99,999 रुपये होगी। इसके अलावा, 3 kWh वर्जन की कीमत पहले के 89,999 रुपये से घटाकर अब 84,999 रुपये कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि व्हीकल की डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

Ather के Rizta को टक्कर देने की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें