इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने एंट्री लेवल मॉडल S1X की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने S1X के सभी वेरिएंट्स के दाम 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक घटा दिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने आज 15 अप्रैल को यह जानकारी दी। कीमतों में इस कटौती के साथ ही ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब परंपरागत स्कूटर मॉडलों के आसपास पहुंच गया है। बता दें कि ओला आईपीओ लाने की तैयारी में है।