पिछले चार वित्त वर्षों में भारत से पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में 2.68 लाख गाड़ियों की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़े हुए एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी लगभग 70 फीसदी है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में पैसेंजर व्हीकल का एक्सपोर्ट 4,04,397 यूनिट रहा। यह वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 5,77,875 यूनिट और वित्त वर्ष 2022-23 में 6,62,703 यूनिट हो गया।