Get App

Passenger Vehicle Sales: अप्रैल में PV की बिक्री में मामूली उछाल, SUV का मार्केट शेयर 53.5% पर

PV Sales: अप्रैल 2024 में बेची गई कुल PV में से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने घरेलू बाजार में 1,37,952 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 1,37,320 यूनिट्स बेची गई थीं। इस दौरान, MSIL ने 40.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2024 पर 7:46 PM
Passenger Vehicle Sales: अप्रैल में PV की बिक्री में मामूली उछाल, SUV का मार्केट शेयर 53.5% पर
अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Passenger Vehicle Sales: वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड बिक्री के बाद अब अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 3,38,341 यूनिट रही। इसके पहले अप्रैल 2023 के दौरान 3,32,468 यूनिट PV की बिक्री दर्ज की गई थी। यानी पिछले साल के मुकाबले अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.76 फीसदी बढ़ी है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना ​​है कि पिछले साल के "हाई बेस इफेक्ट" और चुनावी मौसम के दौरान खुदरा बिक्री में कमजोरी देखने को मिली है।

एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इसमें 1,81,044 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि घरेलू बाजार में बेची गई कुल PV का 53.5 फीसदी है। अप्रैल 2024 में कुल एसयूवी बिक्री में सालाना आधार पर 15 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Maruti Suzuki ने बेचे 1,37,952 पैसेंजर व्हीकल

अप्रैल 2024 में बेची गई कुल PV में से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने घरेलू बाजार में 1,37,952 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 1,37,320 यूनिट्स बेची गई थीं। इस दौरान, MSIL ने 40.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है। वहीं इसकी SUV की बिक्री सालाना आधार पर 38.6 फीसदी बढ़कर 39,308 यूनिट हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें