Passenger Vehicle Sales: वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड बिक्री के बाद अब अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 3,38,341 यूनिट रही। इसके पहले अप्रैल 2023 के दौरान 3,32,468 यूनिट PV की बिक्री दर्ज की गई थी। यानी पिछले साल के मुकाबले अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.76 फीसदी बढ़ी है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि पिछले साल के "हाई बेस इफेक्ट" और चुनावी मौसम के दौरान खुदरा बिक्री में कमजोरी देखने को मिली है।