फेस्टिव सीजन के चलते ऑटो सेक्टर की दीवाली मन रही है। मजबूत मांग के दम पर पिछले महीने सितंबर 2022 में यात्री गाड़ियों (पैसेंजर व्हीकल्स) की थोक बिक्री में 92 फीसदी की उछाल रही। ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) ने आज गुरुवार 13 अक्टूबर को बिक्री के ये आंकड़े जारी किए हैं।
सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने 3,07,389 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई यानी कि फैक्ट्रियों से डीलरशिप्स के पास भेजी गई। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 92 फीसदी अधिक रही। पिछले साल सितंबर 2021 में पैसेंजर व्हीकल्स की 1,60,212 यूनिट्स डिस्पैच हुई थी।
दोपहिया गाड़ियों की भी थोक बिक्री में उछाल
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहियां वाहनों की भी बिक्री में उछाल रही। सितंबर 2021 में 15,37,604 दोपहिया की बिक्री हुई थी जबकि पिछले महीने सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 13 फीसदी की उछाल के साथ 17,35,199 यूनिट्स पर पहुंच गया।
मोटरसाइकिल्स की बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी की उछाल के साथ 9,48,161 यूनिट्स से 11,14,667 पर पहुंच गई। वहीं स्कूटर की बिक्री भी सालाना आधार पर 5,27,779 यूनिट्स से 9 फीसदी बढ़कर 5,72,919 यूनिट्स पर पहुंच गई।
सितंबर तिमाही में भी पॉजिटिव रही बिक्री
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 7,41,442 यूनिट्स से 38 फीसदी उछलकर 10,26,309 यूनिट्स पर पहुंच गया। वहीं सितंबर तिमाही में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 13 फीसदी की उछाल के साथ 46,73,931 पर पहुंच गई।
सितंबर तिमाही में कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 39 फीसदी की उछाल के साथ 2,31,880 यूनिट्स पर पहुंच गई। ओवरऑल बात करें तो सितंबर तिमाही में टोटल सेल्स सालाना आधार पर 51,15,112 यूनिट्स से बढ़कर 60,52,628 यूनिट्स पर पहुंच गया।