दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आज 17 जुलाई को अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस नए प्रीमियम रोडस्टर बाइक की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। Guerrilla 450 बाइक की टेस्ट राइड और रिटेल बिक्री 1 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इसका मुकाबला हार्ले-डेविडसन X440, ट्रायम्फ स्पीड 400, बजाज पल्सर NS400Z और हीरो मैवरिक 440 जैसे बाइक्स से होगा।