Get App

Skoda Superb की भारत में वापसी, 54 लाख रुपये होगी कीमत, जानिए फीचर्स और इंजन समेत पूरी डिटेल

Skoda Superb : इस पॉपुलर 5-सीटर लग्जरी सेडान को BS6.2 नियमों के चलते बंद कर दिया गया था, लेकिन लगभग एक साल बाद अब इसकी वापसी हो गई है। नई Skoda Superb की कीमत 54 लाख रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 6:07 PM
Skoda Superb की भारत में वापसी, 54 लाख रुपये होगी कीमत, जानिए फीचर्स और इंजन समेत पूरी डिटेल
नई Skoda Superb की कीमत 54 लाख रुपये रखी गई है।

Skoda Superb : कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप सेडान - Superb को भारत में फिर से लॉन्च किया है। इस पॉपुलर 5-सीटर लग्जरी सेडान को BS6.2 नियमों के चलते बंद कर दिया गया था, लेकिन लगभग एक साल बाद अब इसकी वापसी हो गई है। नई Skoda Superb की कीमत 54 लाख रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। 2024 स्कोडा सुपर्ब को सीबीयू रूट के माध्यम से आयात किया जाएगा, इसका मतलब है कि यह मेड-इन-इंडिया मॉडल नहीं होगा।

Skoda Superb में क्या है खास?

नई स्कोडा सुपर्ब सिंगल टॉप-स्पेक 'लॉरिन एंड क्लेमेंट' ट्रिम में उपलब्ध है, जिसमें वॉशर के साथ फुल एलईडी हेडलाइट्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि सेडान सेकेंड जनरेशन के मॉडल के रूप में उपलब्ध होगी, नई थर्ड जनरेशन के रूप में नहीं। नई सेडान 18-इंच प्रोपस एयरो अलॉय व्हील पर चलती है और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक।

Skoda Superb में मिलेंगे ये फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें