Skoda Superb : कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप सेडान - Superb को भारत में फिर से लॉन्च किया है। इस पॉपुलर 5-सीटर लग्जरी सेडान को BS6.2 नियमों के चलते बंद कर दिया गया था, लेकिन लगभग एक साल बाद अब इसकी वापसी हो गई है। नई Skoda Superb की कीमत 54 लाख रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। 2024 स्कोडा सुपर्ब को सीबीयू रूट के माध्यम से आयात किया जाएगा, इसका मतलब है कि यह मेड-इन-इंडिया मॉडल नहीं होगा।
