Get App

Tata Altroz का CNG वर्जन लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

नई Tata Altroz CNG कार ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है। लगेज एरिया के नीचे ट्विन सीएनजी सिलिंडर को रखा गया है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 22, 2023 पर 5:09 PM
Tata Altroz का CNG वर्जन लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है।

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई Tata Altroz CNG की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक Altroz iCNG के 6 वेरिएंट पेश किए जाएंगे। इन सभी वेरिएंट्स की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई Tata Altroz CNG कार ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है। लगेज एरिया के नीचे ट्विन सीएनजी सिलिंडर को रखा गया है।

फीचर्स समेत अन्य डिटेल

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। इस कार में इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। अन्य प्रीमियम फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्पीकर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें