कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई Tata Altroz CNG की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक Altroz iCNG के 6 वेरिएंट पेश किए जाएंगे। इन सभी वेरिएंट्स की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई Tata Altroz CNG कार ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है। लगेज एरिया के नीचे ट्विन सीएनजी सिलिंडर को रखा गया है।