Get App

Tata Nexon का CNG वेरिएंट हो सकता है लॉन्च, लेकिन Harrier, Safari में नहीं मिलेगा यह ऑप्शन

Altroz के साथ ही अपकमिंग पंच मॉडल में सीएनजी ऑप्शन की पेशकश की जा रही है। वहीं, Nexon को भविष्य में डीजल इंजन बंद होने के कारण Tata के iCNG वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी ओर, हैरियर और सफारी में सीएनजी वेरिएंट ऑफर किए जाने की संभावना कम है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 4:30 PM
Tata Nexon का CNG वेरिएंट हो सकता है लॉन्च, लेकिन Harrier, Safari में नहीं मिलेगा यह ऑप्शन
Nexon को भविष्य में डीजल इंजन बंद होने के कारण Tata के iCNG वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Motors ने हाल ही में Altroz iCNG को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वेरिएंट के जरिए सीएनजी खरीदारों को लुभाने की पूरी कोशिश की है। टाटा मोटर्स ने इस नए वेरिएंट में खास तौर पर सीएनजी कारों से जुड़ी कमियों जैसे कम बूट स्पेस और लिमिटेड फीचर्स पर फोकस किया है। बेहतर फीचर्स के साथ इसे सीएनजी बायर्स के लिए पहली पसंद बनाने का प्रयास किया गया है। अब कंपनी ने अपने सीएनजी वेरिएंट्स को लेकर भविष्य की योजना के बारे में अहम खुलासा किया है। आइए जानते हैं क्या है कंपनी की योजना।

क्या है कंपनी का प्लान

Altroz के साथ ही अपकमिंग पंच मॉडल में सीएनजी ऑप्शन की पेशकश की जा रही है। वहीं, Nexon को भविष्य में डीजल इंजन बंद होने के कारण Tata के iCNG वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी ओर, हैरियर और सफारी में सीएनजी वेरिएंट ऑफर किए जाने की संभावना कम है क्योंकि डीजल अभी भी इन सेगमेंट पर हावी है और इनमें पावरफुल डीजल इंजन पेश किया गया है। Tata ने इन मॉडलों और मिड साइज की SUV, Curvv और Sierra के लिए एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शोकेस किया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इनके CNG ऑप्शन होंगे या नहीं।

कंपनी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें