Credit Cards

Tata CNG Cars Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Tigor CNG-Tiago CNG कार, जानें कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

टाटा ने अपने Tiago और Tigor मॉडल को iCNG टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है

अपडेटेड Jan 19, 2022 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
CNG कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की जंग मारुति सुजुकी और हुंडई से होगी

Tata CNG Cars Launch: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसके विकल्प के तौर पर बुधवार को दो नई सीएनजी कारें लॉन्च की हैं। घरेलू ऑटो प्रमुख ने भारतीय खरीदारों के लिए आज टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) और टियागो सीएनजी (Tiago CNG) कारें लॉन्च की। इन दोनों कारों के बारे में काफी समय से खबरें आ रही थी और ग्राहकों को भी इनका इंतजार बेसब्री से हैं।

सीएनजी कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की जंग मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) से होगी। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति और हुंडई CNG मार्केट पर राज कर रही है और अब इनको टाटा मोटर्स से टक्कर मिलेगी। वर्तमान में इन दोनों कंपनियों के अलावा कोई अन्य कंपनी फैक्टरी फिटेड CNG कार ऑफर नहीं करती, लेकिन टाटा अब इन दोनों कंपनियो की टेंशन बढ़ाने के लिए नए CNG मॉडल्स लॉन्च कर दी है।

टाटा ने इन दोनों कारों के लिए प्री-बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरु कर दी थी। लोकेशन और वेरिएंट के आधार पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर आप बुकिंग कर सकते हैं। टाटा मोटर्स का दावा है कि उसकी दोनों CNG कारें बेस्ट इन क्लास पॉवर के साथ लॉन्च की गई है।


नई Tiago iCNG और Tigor iCNG रेवोट्रॉन 1.2L BS6 इंजन द्वारा संचालित हैं जो 73 ps की अधिकतम पॉवर जेनरेट करता है। Tigao iCNG की ग्राउंड क्लियरेंस 168mm और Tigor iCNG की 165mm है जो बेहतर राइड देती है, साथ ही पहाड़ी और टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर भी अच्छा ड्राइव अनुभव देती है।

UP Elections 2022: दबाव के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, अभी आजमगढ़ से सांसद हैं सपा प्रमुख

नई टियागो आई-सीएनजी (Tiago i-CNG) कार 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है और उन्नत सुविधाओं, क्रोम फिनिश से लैस है। यह डुअल इंटीरियर थीम, पुश बटन स्टार्ट आदि के साथ उपलब्ध होगी। साथ ही यह मौजूदा कलर विकल्पों के साथ मिडनाइट प्लम में आएगा। Tigor में मैग्नेटिक रेड कलर ऑप्शन जोड़ा जाएगा।

कंपनी ने कहा कि अगर कार में थर्मल इंसीडेंट की कोई घटना होती है तो सिलेंडर फटने से बचने के लिए ये सीएनजी सप्लाई को बंद कर देती है। वहीं ट्यूब में बची गैस हवा में रिलीज कर दी जाती है। Tiago CNG चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जबकि Tigor को दो वेरिएंट में पेश किया गया है।

Tata Tiago CNG 6.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी। Tiago CNG के हायर वेरिएंट की कीमत 7.64 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Tata Tigor CNG कार 7.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।