Get App

Tata Motors की कुल घरेलू बिक्री में 2% का उछाल, सितंबर में बिकी 80633 गाड़ियां

Tata Motors : इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) में सितंबर में सालाना आधार पर 57 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस दौरान कुल 6,050 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे, जबकि पिछले साल सितंबर में 3,864 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई थी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 01, 2023 पर 8:03 PM
Tata Motors की कुल घरेलू बिक्री में 2% का उछाल, सितंबर में बिकी 80633 गाड़ियां
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री में सितंबर में सालाना आधार पर दो फीसदी का उछाल आया है।

देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल घरेलू बिक्री में सितंबर में सालाना आधार पर दो फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 82,023 गाड़ियां बेची है, जबकि सितंबर 2022 में 80,633 गाड़ियां बिकी थीं। टाटा मोटर्स ने आज रविवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी की पैसेंजर व्हीकल (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) सेगमेंट में घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरावट के साथ 44,809 यूनिट रही। सितंबर 2022 में यह 47,654 यूनिट थी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) में सितंबर में सालाना आधार पर 57 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस दौरान कुल 6,050 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे, जबकि पिछले साल सितंबर में 3,864 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि सितंबर 2023 में उसकी कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 39,064 यूनिट रही, जबकि सितंबर 2022 में यह 34,890 यूनिट थी।

कंपनी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें