Robotaxi : इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) 8 अगस्त को अपनी नई कार Robotaxi से पर्दा हटाएगी। कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी है। टेस्ला ने कहा है कि उसके नेक्स्ट जनरेशन के व्हीकल प्लेटफॉर्म में एक सस्ती कार और एक डेडिकेटेड रोबोटैक्सी दोनों शामिल होंगे। मस्क के शुक्रवार के ट्वीट से संकेत मिलता है कि रोबोटैक्सी को सस्ती कार पर प्राथमिकता दी जा रही है, हालांकि दोनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा।