एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने अमेरिका में 18 लाख से अधिक गाड़ियों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है। कंपनी ने हुड के खुले होने का पता लगाने में सॉफ्टवेयर फेलियर के रिस्क के कारण इन गाड़ियों को वापस मंगाने का निर्णय लिया है। आज 30 जुलाई को नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने यह जानकारी दी। इसके तहत जिन गाड़ियों को कंपनी ने रिकॉल किया है उनमें कुछ 2021-2024 मॉडल 3, मॉडल एस, मॉडल एक्स और 2020-2024 मॉडल वाई व्हीकल शामिल हैं।