Get App

Tesla की कारों में इस खराबी से हो सकता है बड़ा हादसा, कंपनी ने वापस मंगाई 18 लाख से अधिक गाड़ियां

रिपोर्ट के मुताबिक Tesla की इन कारों में हुड के खुले होने को डिटेक्ट करने में सॉफ्टवेयर फेलियर का रिस्क है। हुड के पूरी तरह से खुलने पर ड्राइवर को रास्ता नहीं दिखने का खतरा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। NHTSA ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए एक ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 4:42 PM
Tesla की कारों में इस खराबी से हो सकता है बड़ा हादसा, कंपनी ने वापस मंगाई 18 लाख से अधिक गाड़ियां
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने अमेरिका में 18 लाख से अधिक गाड़ियों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है।

एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने अमेरिका में 18 लाख से अधिक गाड़ियों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है। कंपनी ने हुड के खुले होने का पता लगाने में सॉफ्टवेयर फेलियर के रिस्क के कारण इन गाड़ियों को वापस मंगाने का निर्णय लिया है। आज 30 जुलाई को नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने यह जानकारी दी। इसके तहत जिन गाड़ियों को कंपनी ने रिकॉल किया है उनमें कुछ 2021-2024 मॉडल 3, मॉडल एस, मॉडल एक्स और 2020-2024 मॉडल वाई व्हीकल शामिल हैं।

Tesla की इन कारों में क्या है खराबी?

रिपोर्ट के मुताबिक Tesla की इन कारों में हुड के खुले होने को डिटेक्ट करने में सॉफ्टवेयर फेलियर का रिस्क है। हुड के पूरी तरह से खुलने पर ड्राइवर को रास्ता नहीं दिखने का खतरा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। NHTSA ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए एक ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है।

टेस्ला ने कहा कि ये व्हीकल मैग्ना क्लोजर्स कंपनी लिमिटेड द्वारा चीन में निर्मित हुड लैच से लैस थे। कंपनी ने कहा कि उसने मार्च में चीन में कुछ मॉडल 3 और मॉडल वाई व्हीकल में अनजाने में हुड खुलने की घटनाओं की जांच शुरू की, और लैच हार्डवेयर रिकवरी और इन-सर्विस व्हीकल इंस्पेक्शन शुरू किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें