Get App

FY25 में टू-व्हीलर इंडस्ट्री में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, Hero MotoCorp के CEO का बयान

Two Wheeler Industry : देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है। कंपनी का मानना है कि आगे चलकर एंट्री-लेवल के सेगमेंट का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 18, 2024 पर 1:57 PM
FY25 में टू-व्हीलर इंडस्ट्री में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, Hero MotoCorp के CEO का बयान
हीरो मोटोकॉर्प को अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में टू-व्हीलर इंडस्ट्री के रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ का भरोसा है।

Two Wheeler Industry : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में टू-व्हीलर इंडस्ट्री के रेवेन्यू में डबल डिजिट या 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी का भरोसा है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) निरंजन गुप्ता का मानना है कि प्रीमियम मॉडल की मांग और तेजी पकड़ेगी, जिससे इंडस्ट्री अपने रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज करेगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है। कंपनी का मानना है कि आगे चलकर एंट्री-लेवल के सेगमेंट का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा।

Hero MotoCorp के CEO का बयान

Hero MotoCorp के गुप्ता ने कहा, "जहां तक ​​मांग का सवाल है, जैसा कि हम कहते रहे हैं, हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में इंडस्ट्री रेवेन्यू में कम-से-कम डबल डिजिट यानी 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करेगा।" उन्होंने कहा कि घरेलू वाहन बाजार में ग्राहक अब प्रीमियम मॉडल की ओर ट्रांसफर हो रहे हैं। इसके अलावा एंट्री-लेवल के बाइक सेगमेंट की मांग में भी सुधार दिख रहा है। पिछले कुछ साल के दौरान इस सेगमेंट में बिक्री कमजोर रही थी।

ग्रामीण इलाकों में कंपनी का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें