Two Wheeler Industry : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में टू-व्हीलर इंडस्ट्री के रेवेन्यू में डबल डिजिट या 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी का भरोसा है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) निरंजन गुप्ता का मानना है कि प्रीमियम मॉडल की मांग और तेजी पकड़ेगी, जिससे इंडस्ट्री अपने रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज करेगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है। कंपनी का मानना है कि आगे चलकर एंट्री-लेवल के सेगमेंट का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा।