Get App

Hero MotoCorp VRS: हीरो ने क्यों खोला वीआरएस का ऑप्शन? कंपनी की ये है योजना

Hero VRS: दोपिहया गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो ने वालंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) शुरू किया है। इस वीआरएस को सभी एंप्लॉयीज के लिए खोला गया है। मार्च 2023 में कंपनी की बिक्री शानदार रही और कंपनी ने आगे भी शानदार कारोबार के संकेत दिए हैं। जानिए वीआरएस के तहत एंप्लॉयीज को क्या मिलेगा और कंपनी ने इसका फैसला क्यों लिया

अपडेटेड Apr 06, 2023 पर 8:44 AM
Story continues below Advertisement
Hero के कारोबार की बात करें तो मार्च में बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक आम कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार हो रहा है। सरकारी नीतियों और सोशल सेक्टर में सुधार के चलते मांग को सपोर्ट मिला है। अब दोपहिया इंडस्ट्री को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी ग्रोथ दोहरे अंकों में होगी।

Hero MotoCorp VRS: दोपिहया गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को वालंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) शुरू किया है। हीरो के मुताबिक इसे कंपनी को चुस्त और भविष्य के हिसाब से तैयार करने के लिए लाया गया है। हीरो की वीआरएस योजना सभी एंप्लॉयीज के लिए है। वीआरएस के तहत कंपनी का कोई भी एंप्लॉयीज अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले सकता है और इसके बदले में कंपनी की तरफ से उसे तय फायदे मिलेंगे। कंपनी ने अपनी इस योजना के बारे में रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है। फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक वीआरएस का फैसला कंपनी को चुस्त-दुरूस्त, भविष्य के हिसाब से तैयार और सशक्तिकरण बढ़ाने के लिए लेयर्स कम करने के वास्ते लिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों की बात करें तो बुधवार को यह बीएसई पर लगभग फ्लैट 2,431.90 रुपये (Hero MotoCorp Share Price) पर बंद हुआ था।

क्या मिलेगा Hero के एंप्लॉयीज को VRS में

हीरो ने वीआरएस का विकल्प सभी एंप्लॉयीज के लिए खोला हुआ है। इसके तहत कंपनी एंप्लॉयीज को कई सारे फायदे देगी। इसमें एकमुश्त राशि, वैरिएबल पे, गिफ्ट्स, मेडिकल कवरेज, कंपनी की कार को रखने की मंजूरी, कहीं और शिफ्ट होने में सहायता देने, कैरियर सपोर्ट यानी नई पारी की शुरुआत करने जैसे फायदे दिए जाएंगे।


कंपनी के कारोबार की क्या है स्थिति

हीरो के कारोबार की बात करें तो मार्च में बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक आम कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार हो रहा है। सरकारी नीतियों और सोशल सेक्टर में सुधार के चलते मांग को सपोर्ट मिला है। अब दोपहिया इंडस्ट्री को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी ग्रोथ दोहरे अंकों में होगी। पिछले महीने मार्च 2023 में कंपनी ने 5,19,342 गाड़ियां बेची थी जो सालाना आधार पर 15 फीसदी अधिक रही। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 53,28,546 यूनिट्स की बिक्री की जो सालाना आधार पर 8 फीसदी अधिक रही।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 06, 2023 8:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।