Ceiling Fan: गर्मी का सीजन आ चुका है। लोगों के घरों में पंखे चला शुरू हो गए हैं। पंखे पूरे ठंड के मौसम में बंद रहते हैं। इसके बाद जैसे गर्मी दस्तक देती तो फिर से पंखों का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। जिस तरह से हम AC की सर्विस कराते हैं ठीक उसी तरह से हमें पंखें को भी साफ करके ही चलाना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो पंखे की हवा कम हो जाती है और वो जल्द खराब भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपका पंखा पुराना हो गया है। हवा कम दे रहा है तो हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं। जिसके जरिए आपका पंखा हवा से बातें करने लगेगा।
