Get App

गर्मी में पंखा हो गया है सुस्त! सिर्फ 70 रुपये की लगाएं यह डिवाइस, फर्राटे भरेगा सीलिंग फैन

Ceiling fan: जब भीषण गर्मी पड़ने लगती है तो लोगों को कूलर, पंखा एसी याद आने लगता है। इससे निपटने के लिए लोग अपनी सुविधानुसार कूलर, पंखा एसी की व्यवस्था करते हैं। अगर आपका भी पंखा स्लो चलता है। आपके पास नया पंखा खरीदने का बजट नहीं है तो कैपिसटर लगा दें। इससे आपका पंखा तेज चलने लगेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2023 पर 4:17 PM
गर्मी में पंखा हो गया है सुस्त! सिर्फ 70 रुपये की लगाएं यह डिवाइस, फर्राटे भरेगा सीलिंग फैन
पंखे के ब्लेड हमेशा साफ रखें और इसके एंगल को ठीक रखें

Ceiling Fan: गर्मी का सीजन आ चुका है। लोगों के घरों में पंखे चला शुरू हो गए हैं। पंखे पूरे ठंड के मौसम में बंद रहते हैं। इसके बाद जैसे गर्मी दस्तक देती तो फिर से पंखों का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। जिस तरह से हम AC की सर्विस कराते हैं ठीक उसी तरह से हमें पंखें को भी साफ करके ही चलाना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो पंखे की हवा कम हो जाती है और वो जल्द खराब भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपका पंखा पुराना हो गया है। हवा कम दे रहा है तो हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं। जिसके जरिए आपका पंखा हवा से बातें करने लगेगा।

स्लो हो चुके पंखे की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको एक डिविस लगानी होगी। इस डिवाइस की कीमत में बाजार में करीब 60-70 रुपये हैं। यानी नया पंखा खरीदने के बजाय सिर्फ 70 रुपये में आपका पंखा फर्राटेदार हो जाएगा।

पंखे में लगाएं यह डिवाइस

आमतौर पर लोग पंखें की स्पीड बढ़ाने के लिए ब्लेड साफ कर लेते हैं। इसके बाद भी अगर आपका पंखा ज्यादा हवा नहीं दे रहा है तो उसमें लगा कैपिसिटर बदल देना चाहिए। इससे आप फर्राटेदार हवा पा सकते हैं। आमतौर पर कैपेसिटर 70-80 रुपये के बीच आता है। इसके लिए आपको एक टेक्नीशियन को घर बुलाना पड़ सकता है। हालांकि अगर आप खुद कैपिसिटर लगाना जानते हैं तो खुद ही लगा लें। बस पुराना वाला निकालते समय इसकी पॉजिशन देख लें। इसके बाद अपने हिसाब से बदल दें। इस तरह कैपेसिटर को बदलने से पंखे की स्पीड तेज हो जाएगी। हवा का सर्कुलेशन पूरे कमरे में बढ़ जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें