चीन ने टेक्नोलॉजी के मामले में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। Azernews ने लोकल टेक आउटलेट मायड्राइवर्स का हवाला देते हुए बताया कि हुआवेई और चाइना यूनिकॉम ने मिलकर हेबई प्रांत के सुनान काउंटी में चीन का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है, जो इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा मील का पत्थर है। यह हाई-स्पीड नेटवर्क अत्याधुनिक 50G PON (पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क) टेकनोलॉजी से ऑपरेट होगा।
