Get App

चीन ने टेक्नोलॉजी में लगाई एक और छलांग! Huawei और चाइना यूनिकॉम ने हेबई में पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क किया शुरू

ऑप्टिकल फाइबर एक्सेस नेटवर्क की कोर आर्किटेक्चर में अपग्रेड से प्रदर्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस अपग्रेट में स्पीड को गीगाबिट से 10G लेवल तक बढ़ाया गया है, जबकि लेटेंसी को केवल कुछ मिलीसेकंड तक घटाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 9:37 PM
चीन ने टेक्नोलॉजी में लगाई एक और छलांग! Huawei और चाइना यूनिकॉम ने हेबई में पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क किया शुरू
चीन ने टेक्नोलॉजी में लगाई एक और छलांग! Huawei और चाइना यूनिकॉम ने हेबई में पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क किया शुरू

चीन ने टेक्नोलॉजी के मामले में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। Azernews ने लोकल टेक आउटलेट मायड्राइवर्स का हवाला देते हुए बताया कि हुआवेई और चाइना यूनिकॉम ने मिलकर हेबई प्रांत के सुनान काउंटी में चीन का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है, जो इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा मील का पत्थर है। यह हाई-स्पीड नेटवर्क अत्याधुनिक 50G PON (पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क) टेकनोलॉजी से ऑपरेट होगा।

ऑप्टिकल फाइबर एक्सेस नेटवर्क की कोर आर्किटेक्चर में अपग्रेड से प्रदर्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस अपग्रेट में स्पीड को गीगाबिट से 10G लेवल तक बढ़ाया गया है, जबकि लेटेंसी को केवल कुछ मिलीसेकंड तक घटाया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वास्तविक दुनिया में किए गए डेमो में, नए नेटवर्क से जुड़े एक घर में 9,834 Mbps की डाउनलोड स्पीड और 1,008 Mbps की अपलोड स्पीड दर्ज की गई, जिसमें लेटेंसी केवल तीन मिलीसेकंड थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें