Credit Cards

अप्रैल से हट जाएगा फ्री का ब्लू टिक, Twitter का बड़ा फैसला

ट्विटर (Twitter) पर अब बिना पैसे चुकाए ब्लू टिक का फायदा नहीं ले पाएंगे। एलॉन मस्क (Elon Musk) की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इसके लिए टाइमलाइन सेट कर दिया है। अब 1 अप्रैल से ऐसे सभी ब्लू चेकमार्क्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिन्होंने पेड वेरिफिकेशन सर्विस नहीं लिया है। हालांकि यह अचानक नहीं हुआ है बल्कि दिसंबर में मस्क ने इसके संकेत दे दिए थे

अपडेटेड Mar 30, 2023 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Twitter ने विज्ञापनों के अलावा बाकी तरीकों से रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ट्विटर ब्लू लाया है। Elon MUsk ने पिछले साल नवंबर में कंपनी के एंप्लॉयजी से कहा था कि उनकी योजना कम से कम आधा रेवेन्यू सब्सक्रिप्शन से हासिल करने की है।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर जल्द ही बिना पैसे चुकाए ब्लू चेकमार्क्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे। ट्विटर ने आज ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से ऐसी सभी यूजर्स के ब्लू चेकमार्क्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिन्होंने पेड वेरिफिकेशन सर्विस नहीं लिया है। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान के चलते अपनी लीगसी वेरिफाईड प्रोग्राम को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि यह अचानक नहीं है बल्कि ट्विटर (Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इसे लेकर दिसंबर 2022 में ही बता दिया था कि कुछ महीने में सभी लीगसी ब्लू चेक्स हटा दिए जाएंगे। मस्क के मुताबिक ये चेक्स भ्रष्ट और मूर्खतापूर्ण तरीके से दिए गए थे।

Blue Checkmarks बना रहे, इसके लिए क्या करना होगा?

जो यूजर्स 1 अप्रैल के बाद भी अपना ब्लू चेकमार्क्स कायम रखना चाहते हैं, उन्हें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करना होगा। इस बदलाव से पहले ट्विटर के 4.20 लाख वेरिफाईड अकाउंट्स थे। ब्रांड और ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए यह सब्सक्रिप्शन थोड़ा महंगा है। वेरिफाईड फॉर ऑर्गेनाइजेशन्स प्रोग्राम के लिए सब्सक्रिप्शन 1 हजार डॉलर प्रति महीने से शुरू है। सब्सक्रिप्शन के बाद बिजनेस या नॉन-प्रॉफिट अकाउंट्स को गोल्ड चेकमार्क और स्क्वॉयर अवतार मिलेगा।


ऑर्गेनाइजेशन्स 50 डॉलर के अतिरिक्त चार्ज पर किसी इंडिविजुअल या एंटिटी को भी इस प्लान के तहत ला सकते हैं। इस जुड़े हुए अकाउंट को वेरिफिकेशन मार्क मिलेगा और एक बैज भी मिलेगा जिसमें उनकी पैरेंट कंपनी का प्रोफाइल पिक्चर होगा। यब बैच चेकमार्क के बगल में ही दिखेगी।

फ्री ब्लू टिक का गया जमाना, Twitter के बाद अब Facebook-Insta ने भी लगाया शुल्क, हर महीने लगेंगे 1237 रुपये

दिसंबर में फिर लॉन्च हुआ था Twitter का सब्सक्रिप्शन प्लान

करीब तीन महीने पहले दिसंबर 2022 में ट्विटर ने अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) को फिर से लॉन्च किया था। इसके जरिए यूजर्स को वेरिफाईड ब्लू चेकमार्क और कुछ खास फीचर्स को हर महीने 8 डॉलर की फीस पर लॉन्च किया गया। भारत में यह सर्विस 8 फरवरी को वेब के लिए 650 रुपये और मोबाइल डिवाइसेज के लिए 900 रुपये के मासिक चार्ज पर लॉन्च किया गया। इसके बाद 18 फरवरी को ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए एसएमएस पर आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को रोकने की योजना का ऐलान किया।

Twitter Blue कितना अहम है कंपनी के लिए

ट्विटर ने विज्ञापनों के अलावा बाकी तरीकों से रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ट्विटर ब्लू लाया है। मस्क ने पिछले साल नवंबर में कंपनी के एंप्लॉयजी से कहा था कि उनकी योजना कम से कम आधा रेवेन्यू सब्सक्रिप्शन से हासिल करने की है। कंपनी ने ट्विटर ब्लू को इसलिए भी लाया है ताकि कमाई के लिए इसकी विज्ञापनों पर निर्भरता कम हो सके।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।