मार्क जुकबर्ग (Mark Juckerberg) की मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने अमेरिका में एक नया सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू किया है। इसे शुक्रवार को लॉन्च किया गया और इसके जरिए फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स वेरिफिकेशन के पेमेंट कर सकेंगे। यह उसी प्रकार की पेड वेरिफिकेशन सर्विस है जैसी एलॉन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर (Twitter) ने पेश किया था। इसके जरिए मेटा का लक्ष्य अपने यूजर्स के प्रोफाइल को प्रामाणिकता की एक अतिरिक्त लेयर देना है। इस सर्विस को "Meta Verified" नाम दिया गया है।
Meta Verified में कैसे होगा वैरिफिकेशन और क्या है चार्ज
कंपनी की तरफ से जारी डिटेल्स के मुताबिक सरकारी आईडी के जरिए वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होगा। इस प्रोसेस के पूरा हेने के बाद यूजर्स को ब्लू बैज मिलेगा। इस सर्विस के लिए दो टाइप के चार्ज रखे गए हैं। अगर वेबसाइट के जरिए सर्विस लेते हैं तो हर महीने 11.99 डॉलर (989.57 रुपये) का शुल्क देना होगा। वहीं आईफोन या एंड्रॉयड फोन के जरिए यह सर्विस लेते हैं तो 14.99 डॉलर (1237.16 रुपये) का शुल्क हर महीने देना होगा।
कंपनियां क्यों कर रही हैं पेड सर्विस का ऐलान
मेटा ने पिछले महीने फरवरी में ही ऐलान किया था कि स्नैपचैट और टेलीग्राम की पेड सर्विस के ही समान एक नई सर्विस की टेस्टिंग कर रही है। सोशल मीडिया कंपनियां इस प्रकार की पेड सर्विस के जरिए रेवेन्यू के नए रास्ते की तलाश करती हैं। इस प्रकार की पेड सर्विस शुरू करने का मकसद विज्ञापनों पर अपनी निर्भरता कम करना है। पिछले साल 4400 करोड़ डॉलर में मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस शुरू की।