Credit Cards

फ्री ब्लू टिक का गया जमाना, Twitter के बाद अब Facebook-Insta ने भी लगाया शुल्क, हर महीने लगेंगे 1237 रुपये

मार्क जुकबर्ग (Mark Juckerberg) की मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने अमेरिका में एक नया सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू किया है। इसे शुक्रवार को लॉन्च किया गया और इसके जरिए फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स वेरिफिकेशन के पेमेंट कर सकेंगे। यह उसी प्रकार की पेड वेरिफिकेशन सर्विस है जैसी एलॉन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर (Twitter) ने पेश किया था

अपडेटेड Mar 18, 2023 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
Meta ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि स्नैपचैट और टेलीग्राम की पेड सर्विस के ही समान एक नई सर्विस की टेस्टिंग कर रही है। सोशल मीडिया कंपनियां इस प्रकार की पेड सर्विस के जरिए रेवेन्यू के नए रास्ते की तलाश करती हैं।

मार्क जुकबर्ग (Mark Juckerberg) की मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने अमेरिका में एक नया सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू किया है। इसे शुक्रवार को लॉन्च किया गया और इसके जरिए फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स वेरिफिकेशन के पेमेंट कर सकेंगे। यह उसी प्रकार की पेड वेरिफिकेशन सर्विस है जैसी एलॉन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर (Twitter) ने पेश किया था। इसके जरिए मेटा का लक्ष्य अपने यूजर्स के प्रोफाइल को प्रामाणिकता की एक अतिरिक्त लेयर देना है। इस सर्विस को "Meta Verified" नाम दिया गया है।

Meta Verified में कैसे होगा वैरिफिकेशन और क्या है चार्ज

कंपनी की तरफ से जारी डिटेल्स के मुताबिक सरकारी आईडी के जरिए वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होगा। इस प्रोसेस के पूरा हेने के बाद यूजर्स को ब्लू बैज मिलेगा। इस सर्विस के लिए दो टाइप के चार्ज रखे गए हैं। अगर वेबसाइट के जरिए सर्विस लेते हैं तो हर महीने 11.99 डॉलर (989.57 रुपये) का शुल्क देना होगा। वहीं आईफोन या एंड्रॉयड फोन के जरिए यह सर्विस लेते हैं तो 14.99 डॉलर (1237.16 रुपये) का शुल्क हर महीने देना होगा।

Twitter: Blue Tick वालों के लिए एलॉन मस्क ने लिया बड़ा फैसला, अब करना होगा यह काम


कंपनियां क्यों कर रही हैं पेड सर्विस का ऐलान

मेटा ने पिछले महीने फरवरी में ही ऐलान किया था कि स्नैपचैट और टेलीग्राम की पेड सर्विस के ही समान एक नई सर्विस की टेस्टिंग कर रही है। सोशल मीडिया कंपनियां इस प्रकार की पेड सर्विस के जरिए रेवेन्यू के नए रास्ते की तलाश करती हैं। इस प्रकार की पेड सर्विस शुरू करने का मकसद विज्ञापनों पर अपनी निर्भरता कम करना है। पिछले साल 4400 करोड़ डॉलर में मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस शुरू की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।