Twitter: मशहूर बिजनेसमैन एलॉन मस्क ( Elon Musk Twitter ) ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक बने हैं। तब से लगातार कोई न कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्क्रिप्शन चार्ज फिर अलग-अलग लोगों या संस्थाओं के लिए अलग-अलग रंग के टिक का ऐलान और अब एक और बड़ा फैसला लिया है। इस बार ट्विटर ने ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) वाले यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल ट्विटर अब जिन यूजर्स को फ्री में ब्लू टिक मिला हुआ है। उनसे यह ब्लू टिक छीनने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो सब्सिक्रिप्श लेकर पैसे देना होगा।
मस्क ने साफ तर पर कहा है कि जल्द ही ट्विटर के वेरिफाइड यूजर्स का ब्लू टिक हटा लिया जाएगा। यह टिक सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही यूजर्स को मिलेगा। बता दें कि पहले ट्विटर केवल मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, पत्रकारों आदि को ही ब्लू टिक मुहैया कराता था। अब मस्क ने ट्विटर ब्लूटिक पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है।
हर महीने खर्च करना होगा 900 रुपये
एक यूजर ने एलॉन मस्क से पूछा कि जिन लोगों के पास पहले से ट्विटर पर ब्लू टिक मौजूद है उनका क्या होगा? इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि जल्द ही फ्री में मिले ब्लू टिक लोगों से छीन लिए जाएंगे। कहने का मतलब ये हुआ का कि उनके अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा। भारत में ट्विटर के यूजर्स को अपने अकाउंट्स में ‘ब्लू टिक’ निशान के लिए ऐप यूजर्स को हर महीने 900 रुपये देना होगा। वहीं वेब के लिए ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 650 रुपये देना होगा। ट्विटर ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वेरिफाइड फोन नंबर के साथ यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने वेब के यूजर्स के लिए सालाना प्लान पेश किया है। इसके लिए यूजर्स को 6,800 रुपये देना होगा।
अकाउंट सस्पेंड होने पर कर सकेंगे अपील
आए दिन हजारों लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होते रहते हैं। हालांकि लोगों के पास अपील का बहुत ही कम मौका होता है। लेकिन अब Twitter इसमें बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। Twitter ने कहा है कि अकाउंट सस्पेंड होने वाले यूजर्स अकाउंट को री-स्टोर करने के लिए अब अपील कर सकेंगे। वहीं अब ट्विटर अकाउंट तभी सस्पेंड होगा, जब बार-बार ट्विटर के नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन होगा।