Credit Cards

Twitter: Blue Tick वालों के लिए एलॉन मस्क ने लिया बड़ा फैसला, अब करना होगा यह काम

Twitter: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में अगर आप ब्लू टिक यूजर्स हैं तो कंपनी की ओर से जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने कहा है कि जिन लोगों को फ्री में ब्लू टिक मिला हुआ है। उनसे छीन लिया जाएगा। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही ब्लू टिक मिलेगा

अपडेटेड Feb 14, 2023 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
भारत में एक महीने का सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 650 रुपये से है

Twitter: मशहूर बिजनेसमैन एलॉन मस्क ( Elon Musk Twitter ) ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक बने हैं। तब से लगातार कोई न कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्क्रिप्शन चार्ज फिर अलग-अलग लोगों या संस्थाओं के लिए अलग-अलग रंग के टिक का ऐलान और अब एक और बड़ा फैसला लिया है। इस बार ट्विटर ने ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) वाले यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल ट्विटर अब जिन यूजर्स को फ्री में ब्लू टिक मिला हुआ है। उनसे यह ब्लू टिक छीनने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो सब्सिक्रिप्श लेकर पैसे देना होगा।

मस्क ने साफ तर पर कहा है कि जल्द ही ट्विटर के वेरिफाइड यूजर्स का ब्लू टिक हटा लिया जाएगा। यह टिक सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही यूजर्स को मिलेगा। बता दें कि पहले ट्विटर केवल मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, पत्रकारों आदि को ही ब्लू टिक मुहैया कराता था। अब मस्क ने ट्विटर ब्लूटिक पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है।

हर महीने खर्च करना होगा 900 रुपये


एक यूजर ने एलॉन मस्क से पूछा कि जिन लोगों के पास पहले से ट्विटर पर ब्लू टिक मौजूद है उनका क्या होगा? इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि जल्द ही फ्री में मिले ब्लू टिक लोगों से छीन लिए जाएंगे। कहने का मतलब ये हुआ का कि उनके अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा। भारत में ट्विटर के यूजर्स को अपने अकाउंट्स में ‘ब्लू टिक’ निशान के लिए ऐप यूजर्स को हर महीने 900 रुपये देना होगा। वहीं वेब के लिए ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 650 रुपये देना होगा। ट्विटर ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वेरिफाइड फोन नंबर के साथ यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने वेब के यूजर्स के लिए सालाना प्लान पेश किया है। इसके लिए यूजर्स को 6,800 रुपये देना होगा।

Twitter Server Down: ट्विटर का सर्वर हुआ डाउन, लॉगिन नहीं कर पा रहे यूजर्स, फेसबुक और इंस्टा में भी आई परेशानी

अकाउंट सस्पेंड होने पर कर सकेंगे अपील

आए दिन हजारों लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होते रहते हैं। हालांकि लोगों के पास अपील का बहुत ही कम मौका होता है। लेकिन अब Twitter इसमें बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। Twitter ने कहा है कि अकाउंट सस्पेंड होने वाले यूजर्स अकाउंट को री-स्टोर करने के लिए अब अपील कर सकेंगे। वहीं अब ट्विटर अकाउंट तभी सस्पेंड होगा, जब बार-बार ट्विटर के नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।