Twitter Server Down: ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया है। कई यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स ट्विटर के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर की भी शिकायत कर रहे हैं। यूट्यूब में भी परेशानी आ रही है। हालांकि, अब धीरे-धीरे यूजर्स की समस्याओं को ठीक किया जा रहा है। ट्विटर ने कहा है कि लोगों को जो समस्या आई है, उन्हें उसके लिए खेद है। इसे जल्द से जल्द ठीक किये जानें की कोशिशें की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की रात को ट्विटर यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई तरह परेशानी आ रही थी। उन्हें साइट पर डायरेक्ट मैसेज करने, नए अकाउंट को फॉलो करने और ट्विट को रिट्विट करने में भी परेशानी आ रही थी। नए ट्वीट पोस्ट कर रहे यूजर्स को मैसेज मिल रहा था कि आप अपनी डेली लिमिट को पार कर चुके हैं। कई यूजर्स को ये मैसेज मिला कि वह उनका ट्विट भेज नहीं पाएंगे। लोगों को फॉलो करने में भी परेशानी आई क्योंकि पॉपअप विंडो में लिखा आ रहा था कि आपकी डेली की लोगों को फॉलो करने की सीमा पूरी हो चुकी है।
गुरुवार की सुबह आई परेशानी
ट्विटर पर गुरुवार की सुबह तीन बजे के आसपास लोगों को परेशानी आने लगी थी। लोगों ने सुबह 4:23 पर इसकी शिकायत करना शुरू कर दिया था। ट्विटर पर आ रही परेशानी को रिपोर्ट करीब 810 लोगों ने की। ऐप पर 43 फीसदी, वेबसाइट पर 25 फीसदी और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी 12 फीसदी शिकायतें मिली। Alon Musk ने सीईओ का पद संभालने के बाद आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया। तब से लेकर अब तक कई बार ट्विटर पर कई तकनीकी गड़बड़ियां सामने आई है।