Credit Cards

Meta AI की भारत में लॉन्चिंग शुरू; वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टा और मैसेंजर पर कैसे कर सकते हैं एक्सेस

मेटा ने सितंबर 2023 में जनरेटिव AI में बड़े कदम के हिस्से के रूप में Meta AI को पहली बार पेश किया। यूजर्स चैटबॉट के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं, जो एक जनरल-पर्पस असिस्टेंट के रूप में कार्य करता है। Meta AI का इमेजिन फीचर लोगों को रियल टाइम में टेक्स्ट से इमेज बनाने में भी सक्षम बनाता है। पिछले हफ्ते, गूगल ने भी अपने AI चैटबॉट जेमिनी के मोबाइल ऐप को 9 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ भारत में एक्सटेंड किया

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
Meta AI वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर समेत कंपनी के सभी ऐप में अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

Meta AI India Launching: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने भारत में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Meta AI को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। कुछ महीनों पहले मेटा ने भारत में यूजर्स के एक वर्ग के साथ AI चैटबॉट का परीक्षण किया था। भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है। इसके सभी ऐप पर कुल मिलाकर एक अरब से अधिक सब्सक्राइबर हैं। पिछले हफ्ते, गूगल ने भी अपने AI चैटबॉट जेमिनी के मोबाइल ऐप को 9 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ भारत में एक्सटेंड किया।

Meta AI वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर समेत कंपनी के सभी ऐप में अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। यह हाल ही में लॉन्च की गई Meta.ai वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। अप्रैल में मेटा ने Meta AI का एक नया वर्जन पेश किया था, जो कंपनी के नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama 3 3 द्वारा संचालित था। कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और जिम्बाब्वे सहित एक दर्जन से अधिक देशों में चैटबॉट भी शुरू किया था।

Meta AI क्या कर सकता है?


मेटा ने सितंबर 2023 में जनरेटिव AI में बड़े कदम के हिस्से के रूप में Meta AI को पहली बार पेश किया। यूजर्स चैटबॉट के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं, जो एक जनरल-पर्पस असिस्टेंट के रूप में कार्य करता है। चैटबॉट Google और Microsoft के Bing द्वारा संचालित रियल टाइम इनफॉरमेशन सहित कई तरह के सवालों के जवाब देने में सक्षम है। Meta AI की मदद से व्यक्ति टेक्स्ट और इमेज भी जेनरेट कर सकता है; प्रूफरीडिंग, एडिटिंग, टेक्स्ट को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने जैसे राइटिंग टास्क की मदद से टेक्स्ट के लंबे टुकड़ों को छोटा कर सकता है; और कविताएं और कहानियां बना सकता है।

लोग सलाह लेने या सवाल पूछने के लिए WhatsApp, Instagram और Messenger पर अपने मौजूदा पर्सनल और ग्रुट चैट में असिस्टेंट को कॉल भी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति ग्रुप ट्रिप के लिए रिकेमेंडेशंस या डिनर पार्टी के लिए रेसिपीज के आइडिया मांग सकता है। इसके बाद यह सीधे चैट में विकल्प प्रदान करेगा।

Google ने रियल मनी गेमिंग ऐप्स पर सर्विस फीस लगाने और एप्सपैंशन का प्लान रोका

कैसे करें एक्सेस

व्यक्ति मैसेज फील्ड में '@' टाइप कर सकता है और फिर चैटबॉट से बातचीत करने के लिए Meta AI पर टैप कर सकता है। इसे Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger ऐप के सर्च बार में भी इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा फेसबुक यूजर, ऐप के मेन फीड को स्क्रॉल करते समय Meta AI को एक्सेस कर सकेंगे। अगर उन्हें कोई ऐसी पोस्ट मिलती है जिसमें उनकी रुचि है, तो वे Meta AI से उसके बारे में अधिक जानकारी मांग सकते हैं।

Meta AI का इमेजिन फीचर लोगों को रियल टाइम में टेक्स्ट से इमेज बनाने में भी सक्षम बनाता है। जैसे ही यूजर्स टाइप करना शुरू करते हैं, एक इमेज दिखाई देती है जो टाइप किए गए हर कुछ अक्षरों के साथ बदलती है। लोग चैटबॉट से किसी मौजूदा इमेज को एनिमेट करने, उसे नए स्टाइल में बदलने या अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए उसे GIF में बदलने के लिए भी कह सकते हैं। यह फीचर अप्रैल में संयुक्त राज्य अमेरिका में WhatsApp और the Meta AI वेब एक्सपीरियंस पर बीटा में शुरू किया गया था।

AI impact on Jobs: जितनी नौकरियां खत्म होंगी, उससे ज्यादा पैदा होंगी, Deloitte के AI एग्जीक्यूटिव की ये है राय

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 24, 2024 7:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।