Get App

Nothing Phone (2a) की बंपर बिक्री, कंपनी का दावा- 60 मिनट में बिक गए 60,000 मोबाइल फोन

Nothing Phone (2a): पिछले हफ्ते नथिंग ने 19,999 रुपये के बजट में नथिंग फोन (2a) लॉन्च किया है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट, 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 12GB रैम, 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप और नथिंग ओएस 2.5 है। कंपनी ने दावा किया है उसने 60 मिनट में 60,000 मोबाइल फोन बेच दिया

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 12:55 PM
Nothing Phone (2a) की बंपर बिक्री, कंपनी का दावा- 60 मिनट में बिक गए 60,000 मोबाइल फोन
Nothing Phone (2a) के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।

Nothing Phone (2a): यूके की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग (Nothing) ने पिछले हफ्ते मिड रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) लॉन्च कर दिया है। 12 मार्च 2024 से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। कंपनी इसके पहले दिन की बिक्री से गदगद है। कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ 60 मिनट में उसने 60,000 स्मार्टफोन अलग-अलग चैनल से बिक गए। इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और दूसरे लीडिंग आउटलेस्ट के साथ बिक्री की है। यह ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है। इसे आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट, 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 12GB रैम, 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप और नथिंग ओएस 2.5 है। कंपनी के CEO कार्ल पई ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि नथिंग फोन (2a) की स्मार्टफोन की पहले घंटे में कुल 69,420 मोबाइल फोन बेच दिए।

जानिए प्राइस और कहां मिलेंगे Nothing Phone (2a)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें