Galaxy S25 Ultra Vs iPhone 16 Pro Max : हर साल, जनवरी या फरवरी में एक बड़ी लड़ाई होती है: Apple का iPhone और Samsung का S-सीरीज फ्लैगशिप में कौन सबसे बेहतर है। इस बार ये मुकाबला iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra के बीच है। दरअसल, फीचर्स से लेकर कैमरे तक...पिछले करीब एक दशक से सैमसंग और ऐपल के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। आइये जानते हैं कि ये दोनों फोन फीचर्स से लेकर प्राइज तक की लड़ाई में एक-दूसरे के सामने कहां खड़े हैं।