Get App

iPhone 16 Pro Max और Samsung S25 Ultra में से कौन बेहतर? कीमत से लेकर फीचर्स तक... जानें कौन किस पर भारी?

ये लड़ाई काफी पुरानी है कि Apple का iPhone और Samsung का S-सीरीज फ्लैगशिप में कौन सबसे बेहतर है। इस बार ये मुकाबला iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra के बीच है। दोनों स्मार्टफोन डिजाइन, परफॉर्मेंस और फंक्शनलिटी की लिमिट को पुश करते हैं। ऐसे में आइए समझते हैं कौन किससे बेहतर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 5:01 PM
iPhone 16 Pro Max और Samsung S25 Ultra में से कौन बेहतर? कीमत से लेकर फीचर्स तक... जानें कौन किस पर भारी?
iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra में से कौन बेहतर?

Galaxy S25 Ultra  Vs iPhone 16 Pro Max  : हर साल, जनवरी या फरवरी में एक बड़ी लड़ाई होती है: Apple का iPhone और Samsung का S-सीरीज फ्लैगशिप में कौन सबसे बेहतर है। इस बार ये मुकाबला iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra के बीच है। दरअसल, फीचर्स से लेकर कैमरे तक...पिछले करीब एक दशक से सैमसंग और ऐपल के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। आइये जानते हैं कि ये दोनों फोन फीचर्स से लेकर प्राइज तक की लड़ाई में एक-दूसरे के सामने कहां खड़े हैं।

कीमतें

  • Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 है (256GB वैरिएंट) और ₹1,65,999 तक जा सकती है (1TB वैरिएंट)।
  • iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत ₹1,44,900 है (256GB वैरिएंट) और ₹1,84,900 तक जा सकती है (1TB मॉडल)।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें