Get App

Samsung ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन, सिर्फ 9,499 रुपये में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

Samsung Galaxy F06 5G: सैमसंग ने भारत में अपना सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन Galaxy F06 5G लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 9,499 रुपये है। यह फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 10:47 AM
Samsung ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन, सिर्फ 9,499 रुपये में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
सैमसंग ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy F06 5G लॉन्च कर दिया है

Samsung Galaxy F06 5G: सैमसंग ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy F06 5G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। यह फोन 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है, जिससे यह रिलायंस जियो और एयरटेल समेत कई 5G नेटवर्क पर आसानी से काम कर सकता है। गैलेक्सी F06 5G एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 के साथ आता है, जिससे यह सबसे सस्ता एंड्रॉइड 15 फोन बन जाता है।

गैलेक्सी F06 5G की किमत 9,499 रुपये है। इसमें दमदार प्रोसेसर, अच्छा कैमरा और लंबी बैटरी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, जो इसको खास बनाती है।

कहां पर खरीद सकते हैं फोन

सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के जनरल मैनेजर अक्षय एस राव ने बताया कि 10 हजार रुपये से कम में 5G फोन लाने का फैसला इसलिए किया गया ताकि ज्यादा लोग इसे आसानी से खरीद सकें। उन्होंने कहा कि सैमसंग बिना किसी जरूरी फीचर को हटाए, एंट्री-लेवल फोन में पूरा 5G अनुभव देना चाहता था। गैलेक्सी F06 5G को आप फ्लिपकार्ट, सैमसंग शॉप ऐप, सैमसंग की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें