व्हाट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। चाहे वह दोस्तों से चैट करना हो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भेजना हो या फिर फोटो-वीडियो शेयर करना। व्हाट्सऐप हर किसी की पहली पसंद बन चुका है। लेकिन जितनी तेजी से इसका उपयोग बढ़ा है उतनी ही बढ़ी है डिजिटल सुरक्षा की चिंता। इसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप अब एक बेहतरीन प्राइवेसी फीचर लेकर आ रहा है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स का मोबाइल नंबर अब दूसरों के लिए दिखेगा नहीं। आप अपने नंबर के बजाय एक यूज़रनेम से सर्च किए जाएंगे बिल्कुल उसी तरह जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक और X पर होता है।