Pump and Dump: कुछ ही दिन पहले की बात है, जब एटको होल्डिंग्स (Eightco Holdings) के शेयरों ने तहलका मचा दिया था। ऐसा हो भी क्यों न, आखिर एक ही दिन में इंट्रा-डे में 5600% से अधिक उछलने के बाद दिन के आखिरी में 3000% की बढ़त के साथ बंद होना कोई आम बात नहीं है। हालांकि इसके बाद जो हुआ, उसने इस तेजी पर सवार होने की कोशिश करने वाले निवेशकों को परेशान कर दिया क्योंकि तीन ही कारोबारी दिनों में यह 70% टूट गया यानी कि यह अपनी करीब दो-तिहाई वैल्यू खो चुका है। सोमवार को 3000% उछलने के बाद मंगलवार को यह 11%, फिर बुधवार को 40% और गुरुवार को 25% टूट गया। यह स्टॉक अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है। सोमवार को यह $45 के आस-पास बंद हुआ था और अब शुक्रवार को यह $1.5 के थोड़ा ऊपर ही बंद हुआ।