Get App

Google का बड़ा एक्शन, एक झटके में डिलीट होंगे करोड़ों Gmail, फोटो और You Tube अकाउंट, जानिए क्यों

Google Closed: गूगल ने अपने नियमों में फेरबदल किया है। ऐसे में अगर आपने लंबे समय से अपने यूजर अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो वह बंद हो जाएगा। कंपनी 1 दिसंबर 2023 से इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने की तैयारी में है। कंपनी के इस नियम से गूगल ड्राइव, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और गूगल सर्च पर असर पड़ेगा

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 12:51 AM
Google का बड़ा एक्शन, एक झटके में डिलीट होंगे करोड़ों Gmail, फोटो और You Tube   अकाउंट, जानिए क्यों
Google Closed: गूगल का मानना है कि इससे जोखिम को कम और सुरक्षा उपाय मजबूत करने में मदद मिलेगी

Google Closed: गूगल की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत कंपनी बड़ी संख्या में यूजर अकाउंट को बंद करने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने जा रही है। मतलब अगर आपने गूगल अकाउंट का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है, तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर देगी। ऐसे में आप जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और फोटोज जैसी गूगल सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। गूगल के मुताबिक जिन अकाउंट में दो साल में एक बार भी लॉगिन नहीं किया गया है। उन्हें डिलीट किया जाएगा। इसकी शुरुआत दिसंबर 2023 से होगी।

कंपनी के इस फैसले से आपके सभी अकाउंट पर ताला लग जाएगा। यहां यह ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे। स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस अकाउंट बंद नहीं होंगे।

जानिए गूगल ने अकाउंट बंद करने का फैसला क्यों लिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनएक्टिव अकाउंट यूजर सेफ्टी के लिए खतरा बन रहे थे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो इनएक्टिव अकाउंट को हाईजैक होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही इन अकाउंट के बॉट में भी बदलने का खतरा रहता है। इस वजह से गूगल को ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब सवाल उठता है कि आखिर गूगल की तरफ से कौन से अकाउंट को बंद किया जाएंगे। इस बारे में कहा जा रहा है कि गूगल दो या फिर इससे ज्यादा साल से इनएक्टिव अकाउंट को बंद कर देगा। मतलब अगर आपने भी अपने गूगल अकाउंट का 2 साल से इस्तेमाल नहीं किया है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें