अगर आप एंड्रॉइड (Android) यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) के रिसर्चर्स ने दुनियाभर के करोड़ों एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को अलर्ट जारी किया है। गूगल ने कहा है कि उसने एक दमदार स्पाइवेयर PREDATOR का पता लगाया है। जो स्मार्टफोन के जरिए जासूसी कर सकता है। कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इस स्पाइवेयर को एक कमर्शियल इंटिटी कंपनी Cytrox ने बनाया है। इसका हेडक्वार्टर Skopje, नार्थ मेसिडोनिया (Macedonia) में है।
रिसर्चर्स के मुताबिक, यह स्पाइवेयर स्मार्टफोन के जरिए ऑडियो रिकॉर्ड करने, CA सर्टिफिकेट जोड़ने और ऐप्स को हाइड कर सकता है। Cytrox इस स्पाइवेयर को ई-मेल के जरिए यूजर्स को भेज रहा है। इसमें एक वन-टाइम लिंक है, जिसे URL शॉर्टनर के जरिए इंबेड किया गया है। जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते हैं। उसे एक डोमेन पर रीडियारेक्ट किया जाता है, जो कि ALIEN नाम से स्पाइवेयर को यूजर के स्मार्टफोन या एंड्रॉइड डिलीवर कराता है।
रिसर्चर्स का कहना है कि ALIEN स्पाइवेयर (Spyware) मल्टीपल प्रिविलेज्ड प्रोसेसर के भीतर होता है। जो कि यूजर्स के डिवाइस में एंट्री करने के बाद कई तरह के IPC कमांड, जैसे कि ऑडियो रिकॉर्ड करना आदि भेजने लगता है। जिससे कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाता है। हैकर्स पहले इस तकनीक का इस्तेमाल पत्रकारों के खिलाफ करते थे।
इससे पहले Pegasus जासूसी मेलवेयर को लेकर काफी विवाद हो चुका है। इस मेलवेयर को डेवलप करने वाली कंपनी दुनियाभर के सरकारों और लॉ इन्फॉर्मेंस एजेंसी को बेचती हैं। जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ा जा सके। बता दें कि आतंकवाद सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है।