Get App

Illegal Loan App: गैर कानूनी लोन ऐप्स पर वित्त मंत्रालय सख्त, RBI बनाएगा वैलिड ऐप्स की लिस्ट

Illegal Loan App: RBI सभी कानूनी रूप से वैलिड ऐप्स की एक White List तैयार करेगा। IT मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि केवल इन्हीं एप्स को ऐप स्टोर पर जगह दी जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2022 पर 9:09 AM
Illegal Loan App: गैर कानूनी लोन ऐप्स पर वित्त मंत्रालय सख्त, RBI बनाएगा वैलिड ऐप्स की लिस्ट
RBI और IT मंत्रालय के साथ मिलकर केन्द्र सरकार ने इन गैर कानूनी ऐप्स पर लगाम लगाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है

Illegal Loan App: ऊंचे ब्याज दरों (High Interest Rates) पर कर्ज देने वाले गैरकानूनी लोन ऐप्स (Illegal Loan Apps) ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद रेग्युलेकर बैंकिंग चैनल्स के बाहर देश में गैरकानूनी तरीके से चलाये जा रहे लोन ऐप्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बैठक की है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सभी कानूनी रूप से वैध ऐप्स की एक White list तैयार करेगा। IT मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि केवल इन्हीं ऐप्स को ऐप स्टोर पर जगह दी जाए।

वित्त मंत्रालय ने लिया फैसला

RBI ऐसे किराये वाले अकाउंट की मॉनिटरिंग करेगा। जिसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा सकता है। साथ ही डोरमैट NBFC को रिव्यू करने के बाद रद्द किया जाएगा। RBI तय अवधि में पेमेंट एग्रीगेटर्स का रजिस्ट्रेशन करेगा। जिसके बाद किसी भी अनरजिस्टर्ड पेमेंट एग्रीगेटर्स को ऑपरेट नहीं करने दिया जाएगा। कंपनी मामलों का मंत्रालय शेल कंपनी की पहचान करेगा और उन्हें डीरजिस्टर करेगा जिससे उनके दुरुउपयोग को रोका जा सके। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में अवैध लोन ऐप से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है। डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच ऐसे ऐप के ऑपरेशन की जांच के लिए कई उपाय करने का भी निर्णय लिया है।

SII को लगा एक करोड़ रुपए का चूना, ठग ने CEO अदार पूनावाला के नाम से भेजे Whatsapp मैसेज, जांच शुरू

जानलेवा रूप ले रहे हैं ये गैर कानूनी लोन ऐप्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें