Illegal Loan App: ऊंचे ब्याज दरों (High Interest Rates) पर कर्ज देने वाले गैरकानूनी लोन ऐप्स (Illegal Loan Apps) ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद रेग्युलेकर बैंकिंग चैनल्स के बाहर देश में गैरकानूनी तरीके से चलाये जा रहे लोन ऐप्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बैठक की है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सभी कानूनी रूप से वैध ऐप्स की एक White list तैयार करेगा। IT मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि केवल इन्हीं ऐप्स को ऐप स्टोर पर जगह दी जाए।