IRCTC down: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप आज 26 दिसंबर को सुबह से ही काम नहीं कर रही थी। यूजर्स को अपने अकाउंट लॉगइन करने में दिक्कतें आ रही थी। हालांकि, अब सर्विस बहाल हो गई है। यात्री टिकट बुक कर सकते हैं और टिकल कैंसिल भी कर सकते हैं। सुबह IRCTC ने अपनी वेबसाइटअंग्रेजी भाषा में एक मैसेज लिखा था कि मेंटीनेंस गतिविधियों के कारण, ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी। कृपया बाद में प्रयास करें। हालाकि, अब साइट ठीक हो गई है।