Get App

IRCTC की सर्विस हुई बहाल! यात्री कर सकते हैं टिकट बुक और कैंसिल, सुबह ठप थी सर्विस

IRCTC down: आईआरसीटीसी ने अपनी बेवसाइट पर कहा है कि यह दिक्कत मेंटीनेंस गतिविधियों के चलते आया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस दिक्कत के कब तक ठीक होने की उम्मीद है।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 1:09 PM
IRCTC की सर्विस हुई बहाल! यात्री कर सकते हैं टिकट बुक और कैंसिल, सुबह ठप थी सर्विस
IRCTC down: इस महीने में यह दूसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट क्रैश हुई है

IRCTC down: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप आज 26 दिसंबर को सुबह से ही काम नहीं कर रही थी। यूजर्स को अपने अकाउंट लॉगइन करने में दिक्कतें आ रही थी। हालांकि, अब सर्विस बहाल हो गई है। यात्री टिकट बुक कर सकते हैं और टिकल कैंसिल भी कर सकते हैं। सुबह IRCTC ने अपनी वेबसाइटअंग्रेजी भाषा में एक मैसेज लिखा था कि मेंटीनेंस गतिविधियों के कारण, ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी। कृपया बाद में प्रयास करें। हालाकि, अब साइट ठीक हो गई है।

IRCTC ने सुबह लिखा था ये मैसेज

सुबह IRCTC ने मैसेज में ये लिखा कि जिन यूजर्स को अपने टिकट कैंसल कराने हैं, उनके लिए IRCTC ने कुछ नंबर और ईमेल आईडी जारी की। IRCTC ने कहा, "टिकट कैंसेलेशन/TDR फाइल करने के लिए, कृपया कस्टमर केयर नंबर 14646, 08044647999 और 08035734999 पर कॉल करें या etickets@irctc.co.in पर ईमेल करें।”

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, IRCTC की वेबसाइट पर यह दिक्कत रात 9.47 बजे शुरू हुआ। अब तक, IRCTC की वेबसाइट पर यूजर्स की ओर हजारों आउटेज की रिपोर्ट की जा चुकी हैं। IRCTC ने अपनी बेवसाइट पर कहा है कि यह दिक्कत मेंटीनेंस गतिविधियों के चलते आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें