करीब दो महीने पहले गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) ने अपनी नई पब्लिशिंग यूनिट को पेश किया था। अब आज 20 दिसंबर को इसने गेम पब्लिशिंग पार्टनरशिप के पहले सेट का ऐलान किया है। कंपनी ने देश के चार गेम स्टूडियोज से अलग-अलग जेनर के पांच गेमों को चुना है। नजारा ने स्मैश हेड स्टूडियोज से एक 2डी एक्शन गेम ग्रेविटी शूटर (Gravity Shooter), वंडरमाइंड लैब्स से एक 3डी मल्टीप्लेयर क्रिकेट गेम वर्ल्ड क्रिकेट लीग (World Cricket League), पिक्ससेल प्ले से एक पजल हैक्ड: पासवर्ड पजल (Hacked: Password Puzzle) और एटीजी स्टूडियोज से एक रोल-प्लेइंग गेम लेजर टैंक्स (Laser Tanks) और फिजिक्स-ड्राइवेन गेमप्ले पेपर्ली (Peprly) हैं।
Nazara ने क्यों बनाया था यह पब्लिशिंग यूनिट
भारत के वैश्विक गेमिंग हब बनने की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी को भुनाने के लिए नजारा टेक ने अक्टूबर में अपनी पब्लिशिंग यूनिट नजारा पब्लिशिंग को पेश किया था। इसके जरिए नजारा टेक की योजना भारतीय डेवलपर्स के गेम्स को दुनिया भर में पब्लिश करने की है। इसके अलावा जो ग्लोबल डेवलपर्स हैं, उनके गेम्स को स्थानीय रूप में बनाकर भारत लाने की भी योजना है। कंपनी की योजना एक से डेढ़ साल में में मोबाइल, वेब3, वर्चुअल रिएलिटी (VR) और पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) पर 20 गेम्स लॉन्च करने की है। हर गेम पर यह 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।
डेवलपर्स को कैसे मिलेगा फायदा
नजारा टेक डेवलपर्स को गेम डिजाइन, लोकलाइजेशन, डेटा एनालिटिक्स कैपिबिलिटीज, बीटा टेस्टिंग और क्वालिटी एश्योरेंस, मोनेटाइजेशन और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सपोर्ट मुहैया कराएगी। यह काम स्मार्ट यूजर एक्विजिशन स्पेंड्स और प्लेटफॉर्म पार्टनरशिप्स के जरिए होगा। इसके अलावा डेवलपर्स को यह भी फायदा होगा कि उन्हें इंडस्ट्री लीडर्स और एक्सपर्ट्स का सहयोग मिलेगा। इसमें नजारा टेक के फाउंडर नितेश मित्तरसेन ( Nitesh Mittersain), नजारा के सीओओ सुधीर कामत और नोडविन गेनिंग के को-फाउंडर अक्षत राठी भी हैं।