PhonePe: इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe काफी पॉपुलर है। अब कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है। इससे आधार कार्ड OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए UPI को एक्टिवेट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वो Aadhaar बेस्ड UPI सर्विस वाला दुनिया का पहला प्लेटफॉर्म है। कंपनी का दावा है कि Aadhaar बेस्ड UPI सर्विस के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वाले नए यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा। बता दें कि अभी तक UPI सर्विस के इस्तेमाल के लिए Debit कार्ड की जरूरत होती थी। लेकिन Aadhaar बेस्ड अथेंटिकेशन के बाद Debit कार्ड का झंझट खत्म हो जाएगा। बता दें कि भारत तेजी से डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहा है।