Credit Cards

WhatsApp के 5 शानदार नए फीचर आपके जीवन को बना देंगे आसान, जानें कैसे

WhatsApp New Features: हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे साथ स्क्रीन शेयर करने की अनुमति दी थी। इससे यूजर्स अब आसानी से कॉल के दौरान एक और एक से ज्यादा लोगों के साथ लाइव व्यू शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा HD में फोटो भेजने से लेकर ग्रुप्स में डिस्कॉर्ड जैसी वॉयस चैट तक WhatsApp ने इस साल पांच शानदार नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये नए फीचर आपके जीवन को काफी हद तक आसान बना देंगे

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 7:51 PM
Story continues below Advertisement
WhatsApp New Features: हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे साथ स्क्रीन शेयर करने की अनुमति दी थी

दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक व्हाट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे साथ स्क्रीन शेयर करने की अनुमति दी थी। इससे यूजर्स अब आसानी से कॉल के दौरान एक और एक से ज्यादा लोगों के साथ लाइव व्यू शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा HD में फोटो भेजने से लेकर ग्रुप्स में डिस्कॉर्ड जैसी वॉयस चैट तक WhatsApp ने इस साल पांच शानदार नए फीचर्स (5 major features on WhatsApp in 2023) लॉन्च किए हैं। ये ऐसे फीचर्स हैं जो आपकी जिंदगी को काफी हद तक आसान और सरल बना देंगे। पांचों फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स...

वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग (Screen Sharing on Video Calls)

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsap ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की एक नई सुविधा जोड़ने की घोषणा की है। इस महीने की शुरुआत में Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया था। मेटा प्रमुख के मुताबिक, WhatsApp में अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। ये नया Screen Sharing Feature काफी काम का है।


नए फीचर का उपयोग करके यूजर्स आसानी से अपनी स्क्रीन दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर हों। यह ऐप अब Zoom, Microsoft teams एवं Google Meet जैसे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को टक्कर दे पाएगा। व्हाट्सएप पर अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए किसी व्यक्ति या लोगों के ग्रुप के साथ वीडियो कॉल शुरू करें और स्क्रीन के नीचे दिखाई देने वाले 'Share' आइकन पर टैप करें। एक बार जब आप ऐप को अपनी स्क्रीन रिकॉर्ड करने की अनुमति दे देंगे, तो यह कॉल में सभी यूजर्स को दिखाई देगी।

अब HD क्वालिटी में भेज पाएंगे फोटो (Send high-quality photos)

WhatsApp यूजर्स अब HD क्वालिटी में फोटोज भेज सकेंगे। नए अपडेट में यूजर HD (2000x3000 पिक्सल) या स्टैंडर्ड (1365x2048 पिक्सल) क्वालिटी में फोटोज भेज सकते हैं। हालांकि, HD में तस्वीरें भेजने या लोड होने में इंटरनेट स्पीड के आधार पर ज्यादा समय लगेगा। साथ ही ये स्टोरेज भी ज्यादा लेंगी। वैसे WhatsApp यूजर्स लंबे समय से इस फीचर्स की मांग कर रहे थे। पहले HD फोटो भेजने के लिए यूजर्स को तीसरे पक्ष पर निर्भर रहना पड़ता था।

साथ ही WhatsApp ने कहा है कि HD वीडियो भेजने के विकल्प भी जल्द ही आने वाला है। WhatsApp ने एक बयान में कहा था कि विशेष पलों के लिए जिनका आप चाहते हैं कि दोस्त और परिवार हर छोटी से छोटी बात का आनंद लें, अब आपके पास हाई रिजॉल्यूशन में तस्वीरें शेयर करने का विकल्प है। जबकि ये सब WhatsApp के एंड-टू एंड एन्क्रिप्शन द्वारा संरक्षित है।

ग्रुप मेंबर्स कर सकेंगे ऑडियो चैट (Voice chats in WhatsApp Groups)

WhatsApp उन लोगों के लिए 'वॉयस चैट (Voice chats)' नामक एक नई सुविधा शुरू कर रहा है जो ग्रुप में दूसरों से बात करना चाहते हैं। वॉइस चैट की मदद से WhatsApp ग्रुप पर पार्टिसिपेंट्स आपस में वॉयस के जरिए बात कर सकेंगे। वॉयस चैट फीचर ग्रुप कॉलिंग की तरह काम करेगा। हालांकि, कॉलिंग से अलग इस फीचर में नई चैट पर डिवाइस रिंग नहीं करेगा।

उदाहरण के तौर पर जहां WhatsApp का ग्रुप कॉल फीचर ग्रुप में सभी को रिंग करता है। वहीं नया 'वॉयस चैट' फीचर एक साइलेंट नोटिफिकेशन भेजेगा। यदि आप दूसरों को परेशान नहीं करना चाहते हैं और ग्रुप के किसी एक मेंबर के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो यह काफी उपयोगी है। जब भी कोई 'वॉयस चैट' शुरू करता है, तो ग्रुप आइकन ऑटोमेटिक एक वेवफॉर्म आइकन में बदल जाएगा और एक 'Connect' बटन दिखाएगा।

मीडिया कैप्शन को कर सकेंगे एडिट (Edit sent media captions)

क्या आपने किसी को व्हाट्सएप पर कोई मीडिया फाइल भेजी है और उसका कैप्शन गलत लिख दिया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मीडिया कैप्शन को अलग से भेजने या मीडिया फाइल को दोबारा भेजने के बजाय अब आपको मीडिया कैप्शन को एडिट करने की सुविधा शुरू हो चुकी है। जी हां, मीडिया फाइल को भेजने के बाद आपको लगता है कि उसमें अपने कैप्शन में टाइपो मिस्टेक कर दी है, तो आपको इसे एडिट कर सकते हैं।

कैप्शन को एडिट करने के लिए आपको उस मैसेज पर टैप करके होल्ड करना होगा। देर तक टैप होल्ड करने पर आपको ड्रॉप मेन्यू में Edit का ऑप्शन दिखाई देगा। एडिट ऑप्शन पर जाकर आप इसे एडिट कर सकेंगे। यह सर्विस मैसेजिंग ऐप के 'Edit Message' सुविधा की तरह ही काम करती है जो आपको मैसेज को भेजे जाने के 15 मिनट बाद तक एडिट करने की सुविधा देती है।

बिना नाम के बना सकेंगे ग्रुप (Create Groups Without Names)

WhatsApp की मूल कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के यूजर्स को बिना नाम बताए तुरंत ग्रुप बनाने की सुविधा देने का ऐलान किया है। नए फीचर्स के मुताबिक, यूजर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर पहले नाम बताए बिना ग्रुप बनाने की अनुमति होगी। यूजर्स को किसी ग्रुप को मैन्युअल रूप से नाम देने की बजाय व्हाट्सएप ऑटोमेटिक ग्रुप के लोगों के आधार पर 6 पार्टिसिपेंट्स वाले ग्रुप का नाम देगा।

ये भी पढ़ें- Infosys के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने टेनिस स्टार राफेल नडाल, IT दिग्गज ने 3 साल के लिए किया करार

कंपनी ने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति जो कांटेक्ट लिस्ट लिस्ट में नहीं है और वह ग्रुप में शामिल होता है तो वे केवल आपका फोन नंबर देख पाएंगे। साथ ही ग्रुप में नाम आपकी कांटेक्ट लिस्ट से निकाले जाएंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप अभी भी उपरोक्त कुछ सुविधाओं को अपडेट कर रहा है। इसलिए उन्हें आपके डिवाइस यानी मोबाइल पर उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।