WhatsApp Down: सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp शनिवार को हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया है। भारत समेत दुनिया भर में ये काम नहीं कर रहा है। जानकारी के मुताबिक भारत में कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी होने की शिकायत की। वहीं कई यूजर्स ने ग्रुप में मैसेज ना जाने की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शनिवार शाम सात बजे तक व्हाट्सएप के खिलाफ कम से कम 1000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं।