Get App

WhatsApp Down: डाउन हुआ व्हाट्सएप, यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत

WhatsApp के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी की। कई यूजर्स ने एक्स पर WhatsApp के डाउन होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड पेडिंग और मैसेज पेडिंग लिखा नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 8:20 PM
WhatsApp Down: डाउन हुआ व्हाट्सएप, यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत
WhatsApp Down: सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp शनिवार को कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया है।

WhatsApp Down: सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp शनिवार को हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया है। भारत समेत दुनिया भर में ये काम नहीं कर रहा है। जानकारी के मुताबिक भारत में कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी होने की शिकायत की। वहीं कई यूजर्स ने ग्रुप में मैसेज ना जाने की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शनिवार शाम सात बजे तक व्हाट्सएप के खिलाफ कम से कम 1000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं।

बता दें कि WhatsApp के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी की। कई यूजर्स ने एक्स पर WhatsApp के डाउन होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड पेडिंग और मैसेज पेडिंग लिखा नजर आ रहा है।

लोग कर रहे शिकायत

शनिवार शाम व्हाट्सएप के डाउन होने पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने सवाल किया, “क्या व्हाट्सएप डाउन है?” उन्होंने नाराज़गी जताते हुए बताया कि स्टेटस अपलोड करने में काफी ज़्यादा समय लग रहा है। इस तकनीकी गड़बड़ी पर व्हाट्सएप की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके अलावा, कुछ यूज़र्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी इसी तरह की समस्याएं होने की जानकारी दी – ये दोनों ऐप्स भी मेटा कंपनी के ही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें