AP Dhillon: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों एक बार फिर चर्चा में हैं। सिंगर के चर्चा में रहने की वजह उनका एक कॉन्सर्ट है। हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने दुबई के कोका कोला एरिना में एक लाइव परफॉर्म किया। कोका कोला एरिना में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट फैंस से पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। एपी ढिल्लों ने 15 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच लाइव परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट की खास बात ये थी कि इसमें हनी सिंह और स्वे ली भी अचानक स्टेज पर आ गए। इनके चाहने वालों के लिए ये कॉन्सर्ट और यादगार बन गया।