उत्तर प्रदेश में सोमवार रात एक बार फिर IAS और IPS अधिकारियों का बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। इस बार कुल 28 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। DG लेवल के वरिष्ठ अधिकारी राजीव सभरवाल को DG ट्रेनिंग एवं आधुनिकरण यूपी के साथ-साथ DG डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IPS ए. सतीश गणेश को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।