Get App

WhatsApp Feature: स्टेटस पर लगाएं अपनी आवाज, दोस्तों को सुनाएं, देखिए यह कमाल का फीचर

WhatsApp Feature: मेटा का स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक नया फीचर वॉयस नोट स्टेटस लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स अपने स्टेटस के तौर पर 30 सेकंड तक के वॉयस नोट को रिकॉर्ड कर दोस्तों को सुना सकते हैं। कंपनी ने ने iOS और Android दोनों यूजर्स को यह सुविधा मुहैया कराई है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 24, 2023 पर 2:52 PM
WhatsApp Feature: स्टेटस पर लगाएं अपनी आवाज, दोस्तों को सुनाएं, देखिए यह कमाल का फीचर
WhatsApp Feature: स्टेटस सेक्शन में यूजर्स फोटोज, वीडियोज, GIFs और टेक्स्ट ही अभी तक शेयर किए जा रहे थे

WhatsApp Feature: मेटा (Meta) स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आए दिन नए फीचर को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। अपने नए फीचर की बदौलत ये चैटिंग ऐप यूजर्स के बीच काफी पापुलर भी हो गया है। व्हाट्सऐप के नए फीचर को लेकर लेटेस्ट खबर आ रही है कि WhatsApp पर एडिट फीचर के बाद एक और कमाल का फीचर आया है। जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। WhatsApp ने iOS और Android दोनों के लिए एक नया फीचर, Voice Note Status पेश किया है। इस नए फीचर से यूजर्स को स्टेटस अपडेट के रूप में वॉयस नोट्स शेयर करने की अनुमति मिल गई है।

यह फीचर यूजर को स्टेटस के तौर पर 30 सेकंड तक के वॉयस नोट को रिकॉर्ड और शेयर करने की सुविधा दी गई है। अगर आपके व्हाट्सऐप पर यह फीचर नजर नहीं आ रहा है, तो एक बार जरूर अपडेट कर लें। नए अपडेट के साथ यह फीचर मिल रहा है।

Voice Note Status Feature

यूजर माइक्रोफोन आइकन टैप करके अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह स्क्रीन के दाई हैं। हालांकि, वॉट्सएप ने अपने Android और iOS बीटा टेस्टर के साथ फीचर का टेस्ट किया और अब दुनिया भर में हर WhatsApp यूजर इस वॉयस नोट स्थिति तक पहुंच सकता है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर स्टेटस मैसेज के लिए वॉयस नोट स्टेटस फीचर को जोड़ने का फैसला किया है। WhatsApp औसतन 7 अरब वॉयस मैसेज यूजर्स की ओर से भेजे जाते हैं। वॉयस नोट्स स्टेटस की प्राइवेसी व्हाट्सऐप यूजर के हाथ में होगी। यूजर जिसे चाहेगा वहीं उसका वॉयस नोट्स स्टेटस सुन सकेगा। यानी व्हाट्सऐप यूजर ये चुन सकेगा कि उसका स्टेटस कौन सुन सकेगा और कौन नहीं सुन सकेगा। वॉयस नोट्स स्टेटस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें