इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नया प्राइवेसी कॉल रिले फीचर 'Protect IP address in calls' लॉन्च किया है। यह WhatsApp कॉल में यूजर के IP एड्रेस को प्रोटेक्ट करेगा और किसी के लिए भी यूजर की लोकेशन का पता लगाना कठिन बनाएगा। WhatsApp से जुड़े अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर के साथ यूजर अपने IP एड्रेस और लोकेशन को प्रोटेक्ट करके अपनी कॉल में सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ सकते हैं। अभी यह फीचर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स तक सीमित है लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स स्क्रीन के अंदर 'एडवांस्ड' नामक एक नए सेक्शन को ऐड किया गया है। इसी सेक्शन में 'Protect IP address in calls' फीचर को रखा गया है। हालांकि इस फीचर के साथ WhatsApp कॉल क्वालिटी थोड़ी प्रभावित हो सकती है।
अनजान कॉन्टैक्ट्स की कॉल में रहेंगे प्रोटेक्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर यूजर की लोकेशन और आईपी एड्रेस को ट्रैक करने की किसी भी संभावित कोशिश के खिलाफ बेहद फायदेमंद है, खासकर तब जब आप अनजान कॉन्टैक्ट्स के साथ WhatsApp कॉल में हों। कॉल क्वालिटी में थोड़ी कमी की संभावना के बावजूद, यह अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर यूजर की प्राइवेसी बने रहने की गारंटी देती है।
इससे पहले WhatsApp ने यूजर्स को अनजान कॉलर्स को साइलेंट करने का फीचर उपलब्ध कराया था। के साथ-साथ ऐप के लिए नया इंटरफेस उपलब्ध कराया था। इस इंटरफेस में यूजर्स को नए कलर और आइकन मिलेंगे। इसके अलावा चैनल्स क्रिएट करने, चैनल्स फॉलो करने, ग्रुप चैट ईवेंट क्रिएट करने जैसे कई अन्य फीचर्स भी ऐड हो चुके हैं।