WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अगले हफ्ते अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यह फीचर्स वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) से जुड़ा हुआ है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक ग्रुप में 1,024 लोगों जोड़ने की इजाजत देने की तैयारी है। फिलहाल यह सीमा अधिकतम 512 लोगों की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वॉट्सऐप अगले हफ्ते अपने व्हाट्सएप बीटा (WhatsApp Beta) पर कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर्स लॉन्च करने वाला है।
WhatsApp से जुड़े हर अपटेड पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "वॉट्सऐप एक ग्रुप में अधिकतम लोगों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप ने इस सप्ताह फिर से सपोर्टिंग ग्रुप के लिए ग्रुप की सीमा अधिकतम बढ़ाकर 1024 लोगों तक करने का फैसला किया है।"
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप इस फीचर्स को अपने एंड्रायड और iOS दोनों बीटा वर्जन पर लॉन्च करेगा, लेकिन फिलहाल सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर आप WhatsApp के बीटा यूजर्स हैं और यह जांचना चाहते हैं कि यह फीचर आपके लिए उपलब्ध हैं या नहीं, तो आप सीधे अपने ऐप में एक नया ग्रुप बनाने या मौजूदा ग्रुप में नए सदस्यों को जोड़ने वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको ग्रुप लिमिट दिख जाएगी कि आप अपने ग्रुप में अधिकतम कितने लोगों को जोड़ सकते हैं।
Pending Group फीचर भी जल्द आएगा
इसके अलावा यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स लेकर आ रही है। रिपोर्टेस के मुताबिक कंपनी Pending Group Participants फीचर लेकर आ रही है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे ऐप को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा। इसके तहत ग्रुप इंफो में Pending Participants नाम का एक नया एडिशिनल सेक्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही ग्रुप एडमिन को उन सभी लोगों की रिक्वेस्ट दिख जाएगी, जो ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं।
इससे पहले जून में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने ग्रुप में 512 तक पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने की सुविधा पेश की थी। WABetaInfo ने इसे लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये नया फीचर कैसा दिखेगा।