चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बुधवार को ग्लोबल स्तर पर अपने Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। Xiaomi Redmi Note 11 सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें से Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro 5G प्रीमियम कैटेगेरी के स्मार्टफोन है। जबकि Redmi Note 11S और Redmi Note 11 बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन हैं। इन हैंडसेट में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, फास्ट चार्जिंग और 108 मेगा पिक्सल के कैमरे सहित तमाम फीचर्स दिए हैं।