Zomato Gold-Swiggy One Surcharge: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (अब एटर्नल) और स्विगी ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम यूजर्स को मिलने वाली सर्ज फी छूट का फीचर बारिश के दौरान हटा लिया है। इसका खुलासा दोनों कंपनियों के ऐप अपडेट से हुआ है। इसका मतलब हुआ कि जोमैटो गोल्ड और स्विगी वन के भी यूजर्स को अभी बारिश के दौरान अपने एरिया में डिलीवरी के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। पहले यह चार्ज सिर्फ आम यूजर्स से लिया जाता था। दोनों कंपनियों का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब दोनों के ऊपर अपनी वित्तीय सेहत को सुधारने के लिए निवेशकों के दबाव का सामना करना पड़ रहा है।