अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों में हाल के दिनों में भले खटास आई हो, लेकिन इससे वहां के प्रशासन का भारतीयों पर भरोसा कम नहीं हुआ है। इसका सबूत हाल ही में तब देखने को मिला, जब भारतीय मूल के अमित क्षत्रिय को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा में एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बनाने की घोषणा की गई। यह जानकारी नासा के कार्यवाहक प्रशासक सीन पी डफी ने दी। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘अमित की नियुक्ति अमेरिका की चंद्रमा और मंगल की योजनाओं को तेजी देगी।’ इस खबर से अमेरिका में भारतीय समुदाय गर्व का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि इससे भारतीयों के टैलेंट का दम एक बार फिर साबित हुआ है। बता दें, एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर के पद को नासा के सिविल सर्विस श्रेणी में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पद माना जाता है।